मुंगेर में कुख्यात अपराधी पवन मंडल के घर ढोल नगाड़े के साथ पहुंची पुलिस, चिपकाया इस्तेहार, तीन दर्जन से अधिक संगीन मामले है दर्ज, कहा की जाएगी कुर्की

Share With Friends or Family

मुंगेर में तीन मामलों में फरार चल रहे दुर्दांत अपराधी पवन मंडल के घर पुलिस ने ढोल नगाड़े बजाकर चस्पा किया इस्तेहार।पवन मंडल के विरुद्ध मुंगेर के विभिन्न थानों में तीन दर्जन से अधिक संगीन मामले हैं। तीस दिनों के अंदर आत्मसमर्पण नहीं करने पर की जायेगी कुर्की की कार्रवाई।

Picsart 23 09 28 17 04 01 214

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर के कासिम बाजार थाना के मकससपुर मोहल्ला निवासी कुख्यात अपराधी पवन मंडल के घर पुलिस ने न्यायालय से निर्गत इस्तिहार का विधिवत तामिला कराया।कासिम बाजार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ढोल नगाड़े बजाकर इस्तेहार चस्पा किया।वहीं पुलिस ने मोहल्ले में माईकिंग कर लोगों को इस कार्रवाई की जानकारी दी।इस दौरान ढोल की आवाज सुन मोहल्ले के लोग इकट्ठा होकर पुलिसिया कार्रवाई को देख रहे थे।

वहीं कासिम बाजार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि कासिम बाजार और मुंगेर का कुख्यात अपराधी पवन मंडल के घर न्यायालय से निर्गत इस्तेहार का विधिवत तामिला कराया जा रहा है।पवन मंडल के उपर कुल तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं जबकि फिलहाल तीन मामलों में ये फरार चल रहा है।आज कासिम बाजार थाना कांड संख्या 238/2022 मामले में इस्तेहार चस्पा किया गया है।अगर तीस दिनों के अंदर आत्मसमर्पण या गिरफ्तारी नहीं देते हैं तो उनके चल सम्पत्ति की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

वही बताते चलें कि कासिम बाजार कांड संख्या 238/22 में तीस अगस्त 2022 को यज्ञ नारायण के घर घुसकर पवन मंडल सहित अन्य ने रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट और गोलीबारी किया था जिसमें पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ था।इसके अलावा पवन मंडल के उपर हत्या ,रंगदारी ,जान मारने की नियत से हमला ,गोलीबारी ,जमीन हड़पने सहित कुल तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

Share With Friends or Family

Leave a Comment