मुंगेर में पत्नी ने छोड़ा 11 साल पुराना रिश्ता, पति ने पत्नी को प्रेमी संग जाने को दी इजाजत

Share With Friends or Family

पत्नी का काफी दिनों से पड़ोस में रहने वाले युवक से था संबंध। जानकारी के बाद पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ ही रहने की दी अनुमति। शादी के 11 साल के बाद यह घटना मोहल्ले में बन चर्चा का विषय।

दरअसल मुंगेर के कासिम बाजार थानान्तर्गत बेलवा घाट निवासी रोहित कुमार ने आपसी रजामंदी से अपनी पत्नी 3 बच्चों की मां गीता देवी को उसके प्रेमी पड़ोसी राहुल कुमार के साथ जीवन व्यतीत करने के लिए भेज दिया है। दरअसल राहुल की शादी 14 वर्ष पूर्व बरियारपुर निवासी गीता देवी से हुई थी। शादी के बाद उसे 3 बच्चे भी हुए।

पति ने की समझने की कोशिश – लेकिन पत्नी एक ना मानी

करीब 4 वर्ष पूर्व गीता देवी की मुलाकात मोहल्ले के ही देवर लगने वाले राहुल से हुई। दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और प्यार परवान चढ़ा। इसकी भनक लगने पर पति रोहित पत्नी को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लेकिन गीता देवी अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी। पर इस बीच रीता देवी पति से झंझट कर कही बाहर चली गई । जिसके बाद परिवार वालों पर प्रेमी दबाव बनाने लगा कि उसे लेकर आओ । वहीं प्रेमी के द्वारा एक दिन पूर्व महिला को लेकर गांव पहुंचा । जहां सामाजिक स्तर पर मामल सुलझाने की पहल की गई और पति रोहित ने पत्नी की जिद के आगे हार मानते हुए अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ भेजने के लिए राजी हो गया। और उसे प्रेमी के संग जीवन यापन करने के लिए स्वतंत्र कर उसके साथ जाने दिया । पति ने बताया कि इसको लेकर काफी समझाया गया पर वह नहीं मानी।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा में आज से नामांकन शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अंत में शादी के 11 साल के बाद उसके जिद्दी के आगे हार गया और अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रहने की इजाजत दे दी । तो पत्नी और प्रेमी ने बताया कि उस दोनों के रिलेशन को लेकर रोहित के द्वारा लगातार टॉर्चर किया जा रहा था अंत में उसने प्रेमी के साथ रहने का निर्णय ले लिया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment