मुंगेर में गृह मंत्री अमित शाह का भव्य और विशाल जनसभा, NDA प्रत्याशियों के समर्थन में मांगे वोट

Share With Friends or Family

मुंगेर जिले में चुनावी सरगर्मी के बीच कल 25 अक्टूबर को भारत के गृह मंत्री अमित शाह मुंगेर के नौआगढ़ी खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों जिसमें मुंगेर, जमालपुर और तारापुर विधानसभा के साथ-साथ सूर्यगढ़ा विधानसभा के एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करेंगे।

भीड़ और सुरक्षा का प्रबंध

गृह मंत्री की इस सभा में 15 से 20 हजार की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मैदान में बड़े-बड़े पंडाल तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें बारह सेक्टरों में बांटा गया है, ताकि भीड़ को व्यवस्थित तरीके से बैठाया जा सके ।

अमित शाह का आगमन मार्ग

जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह कल सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से नौवागाढ़ी के चौड़ान मैदान में उतरेंगे और वहां से सड़क मार्ग से नौआगढ़ी खेल मैदान पहुंचेंगे। मंच से वे मुंगेर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी कुमार प्रणय, जमालपुर के जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल, तारापुर के बीजेपी प्रत्याशी व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और सूर्यगढ़ा के एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे।

मुंगेर के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

भाजपा कार्यकर्ताओं में इस कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह है। मुंगेर भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण पोद्दार ने बताया कि “गृह मंत्री अमित शाह के आगमन से कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह है। पूरा संगठन इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटा है।”

Share With Friends or Family

Leave a Comment