नामांकन की तिथि के घोषणा के साथ ही , काफी अफवाहों , कयासों और संशयों के बीच आखिरकार देर रात मुख्यमंत्री ने जमालपुर विधानसभा के लिए मुंगेर के जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल को टिकट दे दिया है। ये टिकट जेडीयू के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री सह चार बार विधायक रहे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजदीकी रहे शैलेश कुमार का टिकट काट नचिकेता मंडल को सौंपा गया है। वही मुंगेर पहुंचते ही नचिकेता मंडल ने सबसे पहले चंडिका स्थान में मत्था टेका और कहा कि अपने पिता के आदर्शों पर चल जनता की सेवा करेंगे।
मुंगेर पहुंचकर मां चंडिका स्थान में माथा टेका
दरअसल इस बार बिहार विधान सभा चुनाव 2025 पार्टियों के द्वारा टिकट बांटने को लेकर हुए कई उलट फेर और कई परिवर्तनों और कयास और संशय भरा रहा। इस बीच जदयू ने अपने पुराने और कद्दावर नेता साथ ही मुख्यमंत्री के काफी नजदीकी माने जाने वाले चार बार विधायक रहे शैलेश कुमार को दर किनार करते हुए केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद के काफी नजदीकी रहें स्वर्गीय भूतपूर्व सांसद ब्रह्मानंद मंडल के पुत्र
मुंगेर के जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल को टिकट सौंप दिया है। मुख्यमंत्री आवास से देर रात टिकट लेकर आज जब वे मुंगेर पहुंचे तो रास्ते में कई जगहों में उनका स्वागत हुआ और उसके बाद वे चंडिका स्थान पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया।
वही मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि पूर्व मंत्री शैलेश कुमार जो उनके चाचा के समान है। उनके बदले उन्हें टिकट दिया गया है। और शैलेश कुमार उनके चाचा के बराबर है वे उनका भी आशीर्वाद लेगे । साथ ही बताया कि पार्टियों के द्वारा कई तरह का बदलाव किया जाता रहा है। वहीं बदलाव और जनता के बीच उनके कार्य को देखते हुए पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है। वे पार्टी के विश्वास को हमेशा बनाए रखेंगे। साथ ही कहा कि उनके पिता तीन बार सासंद रहे थे उन्होंने ने विकास की लंबी लकीर भी खींची थी । उसके बाद काफी समय से मुख्य धारा के राजनीतिक से दूर था पर सांसद ललन सिंह ने उन्हें राजनीति में लाकर लगातार दो बार से मुंगेर जिला से जिलाध्यक्ष बनाया और अब उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें अब पार्टी ने जमालपुर विधान सभा के लिए चुना है। अब वे जनता के विश्वास को कभी कम नहीं होने देंगे ।
साथ ही बताया कि समता पार्टी के समय नीतिश,जॉर्ज फर्नांडिश और ललन सिंह के उनके पिता के काफी अच्छे संबंध थे। पर किसी कारण वश मतभेद पैदा हुआ और राजनीतिक में उनके पिता काफी पीछे चले गए । पर उसके बाद ललन सिंह ने उनके कार्यों को याद करते हुए पुनः मुझे मौका दिया और जिलाध्यक्ष बनाया और अब पार्टी ने उन्हें टिकट भी सौंप दिया है। बिहार की जनता जानती है कि नीतिश कुमार के 20 सालों के शासन काल में बिहार ने काफी प्रगति किया। इस कारण आज बिहार काफी आगे निकल चुका है।
