जमालपुर धरहरा को जोड़ने वाली सड़क की हालत जर्जर के वजह से जलजमाव होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर इकाई ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए सांसद, विधायक व जिला प्रशासन के खिलाफ सड़क पर ही नगर सह मंत्री आदित्य कुमार के अगुवाई में धान की रोपनी कर विरोध जताया।
जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप
पूर्व विभाग संयोजक सुभाष मंडल ने कहा की बारिश के मौसम में सड़क चलने लायक नहीं है। धरहरा जमालपुर सड़क पर गहरे गड्ढे, कीचड़ और जलजमाव के कारण छात्रों व आम जनता का आवागमन बेहद कठिन हो गया है। नगर मंत्री अंकित मंडल का आरोप है कि आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी मूलभूत सुविधाओं से यह क्षेत्र वंचित है. सड़क जैसी बुनियादी आवश्यकता की अनदेखी जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता को दर्शाता है।
ABVP ने सड़क पर ही की धान की रोपनी
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बिक्की आंनद ने कहा कि बारिश में इस सड़क की स्थिति और भी बदतर हो जाती है। स्कूल जाने वाले बच्चों, बीमार मरीजों और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश में यह सड़क जल जमाव से भर जाती है तो वही सूखे के दिन में इतनी धूल उड़ती है कि नागरिकों को सांस की समस्या होने लगती है। यह विरोध प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि युवा अब केवल सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहना चाहते, बल्कि जमीनी स्तर पर बदलाव की आवाज़ बनना चाहते है।
जिला सोशल मीडिया संयोजक विकास राज कहा कि जब सड़कें खेत बन गई हैं, तो हमने उसमें धान की खेती शुरू कर दी है। यह विरोध प्रशासन को नींद से जगाने का तरीका है।
स्थानीय लोग भी रहे उपस्थित
मौके पर इस विरोध प्रदर्शन में केवल ABVP कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि दर्जनों स्थानीय लोग रहे मौजूद प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेश सह मंत्री आयुषी गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साकेत सम्राट, सुभाष मंडल, विकास राज, अंकेश, आदित्य,अनुराग, रोहित, सुमित सहित दर्जनों आम जनता उपस्थित थे।