मुंगेर के जमालपुर विधानसभा से NDA के जेडीयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल ने कराया नामांकन, केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर ललन सिंह भी पहुंचे, दिया बड़ा बयान

Share With Friends or Family

मुंगेर के जमालपुर विधानसभा से NDA के जेडीयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन में केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है। उन कामों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं। और जो काम बचा है वह 5 सालों में पूरा हो जाएगा।

बिहार अब औद्योगीकरण के तरफ तेजी से बढ़ रहा है। रोजगार के नए क्षेत्र का निर्माण हो रहा है। जमालपुर में रेलवे से जुड़ी समस्याओं पर पिछले तीन सालों से काम कर रहे है। जमालपुर कारखाना का विस्तार हो रहा है। जमालपुर में मदर डेहरी का प्लांट लग रहा है। और आने वाले समय में और बड़ी बड़ी योजनाएं जमालपुर में शुरू होगी।

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का जोरदार बयान

नामांकन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने मीडिया के समक्ष बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस बार 200 से ज्यादा सीट NDA जीतेगी, और गठबंधन 2010 के चुनाव के परिणाम को दोहराया जाएगा। तो वही विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि महागठबंधन में सर फ़ुटवल चल रहा है। महागठबंधन नहीं वो ठग बंधन है। कोई कही सिंबल बांट रहा है तो कोई कही और सिंबल बांट रहा है। मजबूरी में nda के विरोध में एकजुट होना है।

इस लिए महागठबंधन बना है। तेजस्वी के नौकरी देने के बयान पर कहा कि उनके पिता ने भी नौकरी दी थी। जब रेल मंत्री थे अभी चार दिन पहले अदालत ने संज्ञान लिया है। नौकरी उनके पिता ने जमीन के बदले दिया था। वही गृह मंत्री के बयान पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ना है।

इसे भी पढ़ें :  बिहार के इस जगह बन रहा थाईलैंड का अरुण मंदिर, तीन करोड़ की लागत से बन रहा भव्य पंडाल जानिए

जनता और कार्यकर्ताओं की बड़ी भागीदारी

गृह मंत्री का पूरा बयान यह है कि नीतीश जी के नेतृत्व में चुनाव हो रहा है। पिछली बार भी जदयू की कम सीट आई थी । नीतीश जी मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे। पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आप ही मुख्यमंत्री बने तब वे मुख्यमंत्री बने। वही इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता और लोग मौजूद रहे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment