बिहार के इस जिले के डीएम बने फुटबॉलर, निर्णायक गोल कर दिलाई जीत, लोगों ने कहा डीएम हो तो ऐसा

Share With Friends or Family

मुंगेर डीएम निखिल धनराज बने फुटबॉलर, और वो भी किसी फैंसी मैच में नहीं, बल्कि रविंद्र प्रसाद सिंह जिला फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला में वे जिला के शीतलपुर के टीम के तरफ से एक खिलाड़ी की तरह खेल और पेनल्टी शूटआउट में अंतिम निर्णायक गोल किया और टीम को जीत दिलाई। जिससे खिलाड़ियों में एक अलग का उत्साह देखने को मिला।

दरअसल कहा जाता है कि अगर आप एक अच्छे स्पोर्ट मैन है। तो आप एक अच्छे और अनुशासित व्यक्ति भी है । क्यों कि खेल हमें टीम भावना और अनुशासित रहने की कला सिखाता है । जो आपके हर फील्ड में काम आता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मुंगेर में। जहां मुंगेर जिलाधिकारी निखिल धनराज जो कि फुटबॉल के प्लेयर भी है और खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास भी उनके द्वारा किया जा रहा है।

मुंगेर के पोलो मैदान में हुआ फाइनल मुकाबला

रविंद्र प्रसाद सिंह जिला फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला जो कि मुंगेर के ऐतिहासिक पोलो मैदान में खेला गया। जिसमें स्वयं जिलाधिकारी ने 7 नंबर की जर्सी पहनकर शीतलपुर टीम की तरफ से मैदान में उतरकर एक खिलाड़ी के रूप में खेलते नजर आए । इस रोमांचक मुकाबले में एनसी बरदह और एससीसी शीतलपुर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। पहले और दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने कोई गोल नहीं किया, लेकिन पेनल्टी शूटआउट में शीतलपुर की टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की और चैंपियन बनी। और इस मैच के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा टीम की भावना को बनाए रखते हुए टीम के साथ खेलकर चोटिल भी हुए पर उन्होंने खेल नहीं छोड़ा और अंत तक टीम के साथ खेलते रहे । और जब अंत तक दोनों टीम के द्वारा कोई गोल नहीं किया जा सका। तो एससीसी शीतलपुर टीम में खेल रहे जिला अधिकारी निखिल धनराज ने पेनल्टी शूटआउट में अंतिम निर्णायक गोल किया और टीम को 0- 3 से जीत दिलाई। इस आयोजन में मुंगेर पोलो मैदान खचाखच भराजा हुआ था।

इसे भी पढ़ें :  बकरी के दूध से साबुन बनाकर आत्मनिर्भर बन रही महिला, कर रही है लाखों की कमाई, जानिए इस सुगंधित साबुन की खासियत

 

सभी ने जिला अधिकारी की खेल की प्रशंसा की और उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा बताया। वहीं मैच के संयोजक मुंगेर फुटबॉल एसोशिएशन के सचिव भावेश कुमार ने बताया कि यह लीग मैच पिछले एक माह से चल रहा है और इसका आज फायनल हुआ। इस फुटबॉल मैच की खासियत रही कि मुंगेर के जिलाधिकारी जो कि एक स्पोर्ट मैन भी है उन्होंने ने बाकायदा एससीसी शीतलपुर टीम के मेंबर बनकर लीग मैच भी खेले और टीम को फाइनल तक पहुंचाया। साथ ही फाइनल मैच में भी शीतलपुर टीम के कैप्टन बनकर 7 नंबर जर्सी पहन पूरी मैच को खेला। यह मुंगेर के लिए पहला दफा है कि किसी जिलाधिकारी ने किसी टीम के तरफ से एक खिलाड़ी बनकर मैच को खेला हो।

डीएम ने शीतलपुर टीम का किया प्रशंसा

वहीं जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह मेरा शौभाग्य हैं कि वे शीतलपुर टीम की तरफ से खेले । हार और जीत खेल का एक हिस्सा है । हार बताता है कि आपकी खामियां कहां थी और जीत बताता है कि आप और बेहतर कैसे कर सकते है । साथ ही कहा कि मुंगेर के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है और उन्हें उम्मीद है कि वैसे खिलाड़ी देश और ओलंपिक तक जाएंगे।

ये भी बताया कि राज्य सरकार खेल को लेकर काफी कुछ कर रही है। ब्लॉक लेवल से प्रखंड स्तर से लेकर जिला और प्रमंडल स्तर तक खेल के मैदान बनाए जा रहे है। ताकि प्रतिभा बाहर निकल कर आए। इस मौके पर पोलो मैदान में लोगों की भारी भीड़ देखी गई।

Share With Friends or Family

Leave a Comment