मुंगेर में बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। यही कारण है कि पुलिस ने मुंगेर जिला के दो विधान सभा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 लाख 69 हजार 500 रुपया को बरामद किया है। जिसके बाद इस रुपया को पुलिस के द्वारा मजिस्ट्रेट एव इनकम टैक्स के अधिकारी को सौंप दिया गया है। और इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस का विशेष वाहन चेकिंग अभियान जारी
दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत तीन विधान सभा क्षेत्र में आगमी 6 नवंबर को विधान सभा का चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुका है। ऐसे में नेता जनता के वोट को खरीदने के लिए पैसों का भी सहारा लेते है। इसी पर नकेल कसने के लिए मुंगेर पुलिस के द्वारा एसपी के निर्देश पर लगातार विशेष वाहन चेकिंग अभियान चला रही है।
जांच अभियान के दौरान ही पुलिस ने दो विधानसभा क्षेत्र से 7 लाख 69 हजार 500 रुपए को जप्त किया है। पहला मामला मुंगेर विधान सभा के कोतवाली थाना पुलिस ने किला के मुख्य द्वार पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक के पास से 2 लाख 99 हजार 500 रूपया बरामद किया। युवक बेगूसराय जिले के पंचवीर का रहने वाला है। युवक को कोतवाली थाना लाकर जब पूछताछ किया तो उसने बताया कि वह मुर्गी दाना का कारोबार करता है। और मुंगेर से दाना का पैसा वसूल कर अपने घर जा रहा था।
वही कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि संबंधित मजिस्ट्रेट एवं इनकम टैक्स अधिकारी के समक्ष गिनती किया गया। बाद में जांच टीम को रूपया सौंप दिया गया है।
सरगंज थाना क्षेत्र से बरामद हुए 470000 रूपये
वही दूसरी तरफ तारापुर विधानसभा क्षेत्र के असरगंज थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शाहकंड मोड़ के पास एक बाइक सवार के पास से 4 लाख 70 हजार रुपये बरामद किए गए। यहां सीओ उमेश शर्मा की मौजूदगी में राशि बरामद की गई है। बाइक सवार की पहचान पूर्णिया जिला के व्यवसायी मोहम्मद नेहाल के रूप में हुई है। दोनों मामले में रूपये के बारे में सही जानकारी नहीं मिलने पर उसे मजिस्ट्रेट एव इनकम टैक्स के अधिकारी को सौंप दिया गया है। जिसे जिला कोषागार में जमा करा दिया गया है।
पूरे मामले की जांच की जा रही है कि यह पैसा कहां से लाया जा रहा था और किस लिए ले जाया जा रहा था। इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।