मुंगेर सांसद ललन सिंह जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पहुंचे हवेली खड़गपुर, कई योजनाओं का किया उद्घाटन

Share With Friends or Family

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जनसंवाद कार्यक्रम के तहत हवेली खड़गपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अलग अलग स्थानों पर पहुंच कर जन समस्याओं से रूबरू हुए और कई योजनाओं का भी उद्घाटन किया।

Picsart 23 01 06 20 45 51 570

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर में सांसद ललन सिंह के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र की सीमा में प्रवेश पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया. सांसद ललन सिंह ने वृंदावन गालिमपुर दुर्गा स्थान के मैदान, शामपुर दुर्गा स्थान और मुजफ्फरगंज हाट पर मुढ़ेरी और रतैठा पंचायत की लोगों के साथ जन संवाद किया. वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय रघुनाथपुर में बहिरा पंचायत के प्रमुख साथियों से मुलाकात व उत्क्रमित उच्च विद्यालय भदौरा में बहिरा, गोबड्डा पंचायत के प्रमुख साथियों से संवाद किया .इसके अलावा उच्च विद्यालय बैजलपुर मे चारदीवारी एवं पीसीसी सड़क और नाकी पंचायत के लक्ष्मीपुर जागीर में पंचायत भवन के समीप सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया.

वही इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में जो काम किया है उसे बताने की जरूरत नहीं है. आज हर घर बिजली, हर गांव में नल जल, गली नली का पक्कीकरण उन्होंने कराया. बिहार के विकास और बिहार वासियों के प्रति उनका समर्पण है. समाज के हर तबके को सशक्त करने का कार्य नीतीश कुमार ने किया है. इस मौके पर तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, डीडीसी संजय कुमार, हवेली खड़गपुर एसडीओ आदित्य कुमार झा, सहित जिले के तमाम अधिकारी व जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment