मुंगेर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Share With Friends or Family

मुंगेर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं छात्र ने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या। मौके पर पहुंचे पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सितारिया चौक की घटना।

Picsart 23 03 02 18 41 40 414

दरअसल मुंगेर में गुरुवार की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के सितारिया चौक के पास हरदेव सिंह के किराए के मकान में रहने वाले 20 वर्षीय आलोक कुमार नामक छात्र का शव उसके कमरे से पुलिस ने फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद किया।इस संबंध में खरिया पिपरा गांव के रहने वाले मृतक आलोक कुमार के पिता मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि मेरा बेटा गांव से दूर यहां शहर में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। आज सुबह कोतवाली पुलिस ने मेरे मोबाइल पर फोन किया कि आपके बच्चे की मौत हो गई है।हम लोग यहां आए तो मेरा बेटा मृत पड़ा था। वही इस संबंध में कोतवाली थाना अध्यक्ष डीके पांडे ने बताया कि मृतक का शव उसके कमरे पंखा से गमछा के सहारे झूलता हुआ बरामद किया गया ।पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

कॉलेज टॉपर था आलोक।

आलोक के पिता मनोज कुमार साह ने बताया कि हमारे 3 पुत्र में आलोक सबसे छोटा था। बड़ा पुत्र कुंदन कुमार मंझला पुत्र श्याम कुमार प्राइवेट जॉब कर रहा है मैं खेती किसानी कर परिवार का लालन पालन कर रहा हूं। मेरा छोटा पुत्र आलोके पढ़ने में काफी होनहार था। वह मुंगेर जिला के पाटम महामदा स्थित एसबीएन कॉलेज का छात्र था।इसी साल स्नातक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास किया था। उन्होंने कहा कि आलोक पूरे कॉलेज में टॉप किया था सभी शिक्षक भी आलोक के पढ़ाई के कायल थे।गांव के लोग भी आलोक के पढ़ाई के बारे में चर्चा करते थे। इसी कारण है कि हम अपने बच्चे को हमेशा घर से दूर बाहर पढ़ाए थे। अब तो वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में तीन किलो गांजा के साथ बाइक सवार दो धंधेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिता ने लगाया आरोप बेटे ने आत्महत्या नहीं हत्या है।

सदर अस्पताल में पुलिस के साथ पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे छात्र आलोक के पिता मनोज कुमार ने आरोप लगाया कि मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता वह पढ़ने में होनहार था ।मेरे बेटे की किसी ने हत्या कर दी है ।उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच करने का गुहार लगाया है। मृतक के पिता ने कहा कि देर रात जब मेरा बेटा कमरे में फांसी से झूल रहा था तो कुछ घंटे पहले ही उसके बगल वाले कमरे में बर्थडे पार्टी भी चल रही थी। बर्थडे पार्टी में मेरा बेटा भी शामिल था। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा बेटा का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया है जबकि फांसी लगाने से पहले कोई अपना कपड़ा क्यों उतारेगा।वही इस संबंध में कोतवाली थाना अध्यक्ष ने कहा कि मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया गया है सीडीआर निकाल कर जांच की जा रही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment