मुंगेर में देर रात आगलगी से तबाह हुआ 15 परिवारों का आशियाना । जिला प्रशासन ने लगाया मुआवजा का महरम। ग्रामीणों की मांग उन्हें मिले पक्का मकान।
दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर प्रखंड के महादलित परिवारों पर उस समय आग ने आफत बन कहर बरपा दिया जब मुरला मुसहरी में देर रात लोग सोए हुए थे । तभी अचानक लगे आग से 15 झोपड़ी बुरी तरह जलकर खाक हो गया। इसमें दो बकरी एवं दो अन्य जानवर की जलने से मौत हो गई। जिसमें 5 लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति जलकर खाक हुई है ।बरियारपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में 3 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बताते चलें कि मुरला मुसहरी में लगभग 30 से अधिक महादलित परिवार अपना अपना घर बनाकर रहते हैं। सभी का फुस से झोपड़ी का घर बना हुआ है।उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर रात राजेश सदा के झोपड़ी में मच्छर भगाने के लिए धुंआ किया गया था। यही धुंआ चिंगारी कब बन गया पता नहीं हम लोग सोए थे तभी उसके झोपड़ी में आग लग गई। और देखते ही देखते पूरे टोला में आग फैल गई। और 15 घर जलकर पूरी तरह खाक हो गए।
आगलगी के बाद परिवारों के सर से छत तक उजर गया । अब सभी लोगों खुले में रहने को है मजबूर । वहीं जिला प्रशासन के द्वारा लोगों की सूची बनावा प्रत्येक परिवार को 11 – 11 हजार रुपया प्रत्येक भेजने को कवायत तेज कर दी गई है और साथ ही सभी को तत्काल पॉलिथिन उपलब्ध करवा दिया गया है। स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा तत्काल भोजन और अन्य सामान उपलव्ध करवाया जा रहा है । पर सवाल यह उठता है की प्रत्येक साल आगलगी की घटना घटती है। पर इन लोगों को अब तक सरकार के द्वारा पक्का नही दिया गया है । ग्रामीणों ने बताया की इस आगलगी में उनका सब कुछ तबाह हो गया है। वहीं मौके पर पहुंची बरियारपुर co ने बताया की आगलगी के बाद जिला प्रशासन बेघर लोगों को 11-11 हजार का चेक दे दिया गया है। साथ में तत्काल पॉलिथिन सभी को उपलब्ध करवाया गया है।