मुंगेर के तारापुर में अवैध बालू खनन करने के क्रम में धसना गिरने से एक मजदूर की हुई मौत जबकि एक मजदूर घायल

Share With Friends or Family

मुंगेर के तारापुर में अवैध बालू खनन करने के कर्म में धसना गिरने से एक मजदूर की दब कर हुई मौके पर मौत जबकि एक मजदूर हुए गंभीर रूप से घायल। मौत के बाद मिर्तक के परिजनों ने शव को छुपाने की कोशिश की। ग्रामीणों के गुप्त सूचना के आधार पर मृतक के घर पर पहुंची तारापुर पुलिस और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी।

IMG 20230122 150138

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल पूरा मामला मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के रामपुर विषय के रामपुर गांव का है वही सूत्रों की माने तो रामपुर गांव निवासी मोहम्मद अनवर के द्वारा कई महीनों से उसी गांव के मोहमद आलम के खेत से बालू का अवैध खनन करवाह रहे थे। अवैध खनन के कर्म में ही धसना गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा मजदूर गभीर रूप से घायल हो गया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए जिसके बाद दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला। जिसकी पहचान रामपुर गांव निवासी मोहम्मद राजा के रूप में हुई जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। दूसरा मजदूर मोहमद मेहसर जो बुरी तरह से घायल हो गए थे जिसे आनन-फानन में किसी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। तो वही मृतक राजा के परिजनों ने पुलिस केस होने से बचने के लिए आनन-फानन में मृतक के शव को ले जाकर अपने घर में छुपा दिया। वही दूसरी ओर ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी तारापुर पुलिस को दे दी।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर एसपी ने तारापुर इंस्पेक्टर कार्यालय का किया निरीक्षण, दिया कई आवश्यक दिशा निर्देश

IMG 20230122 143212

सूचना मिलते ही तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन अपने दल बल के साथ मृतक के घर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर शव का कागजी कार्यवाही कर रहे है। वही मृतक के पिता मोहम्मद मोइन ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि मिट्टी निकालने के क्रम में मेरे बेटे राजा की मौत हुई है। वही मृतक के पिता ने पंचायत स्तर पर सलठ लेने की कैमरे के सामने बात की है। वही विश्वस्त सूत्रों की मानें तो हमेशा मोहमद अनवर गांव के मजदूरों को लेकर के खेत के मिट्टी के नीचे से अवैध बालू खनन कराता है उसी कर्म में यह घटना घटी है। घटना स्थल पर कई टैक्टर बालू ट्रंप किया हुआ था। वही फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी गई है। वही पुलिस हर मामले की तहकीकात कर रही है

Share With Friends or Family

Leave a Comment