मुंगेर में एक संदिग्ध बांग्लादेशी को सीआरपीएफ जवानों ने पकड़ा, पुलिस कर रही है पूछताछ

Share With Friends or Family

मुंगेर जिला अंतर्गत लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पहाड़ की तड़ाई में बसे न्यू पैसरा गांव से सीआरपीएफ ने एक संदिग्ध बंग्लादेशी को हिरासत में लिया है। जिसके बाद लड़ैयाटांड थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।। जिससे पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार पूछताछ कर रही है। मुंगेर SP सैयद इमरान मसूद ने मामले की पुष्टि की है।

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार नव वर्ष को लेकर सीआरपीएफ द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कॉबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी दौरान सीआरपीएफ की टीम पहाड़ की तराई में बसे नक्सल प्रभावित न्यू पैसरा गांव पहुंची।  जहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति मिला। जिसके बारे में गांव वालों से पूछताछ की गयी तो किसी ने कुछ भी बताने से इंकार किया।

जिसके बाद सीआरपीएफ जवान को शंका हुआ और वह संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह बंग्लादेश का रहने वाला है और उसका नाम इब्राहिम खलील है। लेकिन वह यहां कैसे पहुंचा और क्यो आया इस बारे में वह कुछ नहीं बता पा रहा है।  उसकी भाषा भी पूरी तरह से समझ में नहीं आ रहा है। क्योंकि वह बंग्ला बोल रहा है।

बाद में सीआरपीएफ ने उसे लड़ैयाटांड थाना पुलिस को सौंप दिया. जिसे एसपी कार्यालय लाया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सीआरपीएफ के जवानों से एक संदिग्ध बंग्लादेशी को हिरासत में लेकर संबंधित थाना को सौंपा है. इसकी सूचना आईबी को भी दे दी गयी है. जबकि उससे लगातार पूछताछ किया जा रहा है कि वह कैसे यहां पहुंचा और क्यों यहां आया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment