मुंगेर में नया साल शुभ हो इसके लिए मां चंडिका स्थान में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Share With Friends or Family

मुंगेर में नया साल की शुरुआत शुभ हो इसके लिय भक्त सुबह से ही देश के 52 शक्तिपीठों में से एक मुंगेर का चंडिका स्थान पहुंचने लगे है। और यहां मां चंडिका की पूजा अर्चना कर नए साल की शुरुआत किया।

दरअसल मुंगेर में अवस्थित देश के 52 शक्तिपीठों में से एक मुंगेर का चंडिका स्थान जहां सती का बायां नेत्र गिरा था। इस कारण यहां नेत्र की पूजा होती है । और आज साल 2025 का पहला दिन पहली जनवरी की शुरुआत भक्त मां के दर्शन के साथ करना चाहते है l ओर यही कारण है कि मां के भक्त इतनी ठंडी में भी अहले सुबह से ही शक्तिपीठ पहुंचकर मां के दर्शन और पूजा के लिए पहुंचने लगे है।

भक्तों ने बताया कि उनका 2025 शांति और समृद्धि पूर्वक बीते, सभी लोग निरोग रहे , देश आगे बढ़े , यही कामना लेकर वे सभी आज सुबह से ही चंडिका स्थान पहुंचकर मां के दर्शन किया और पूजा अर्चना कर यह मन्नत मांगें है ।तो वहीं युवाओं ने बताया कि उनका यह साल काफी अच्छा बीते रोजगार मिले इस कमाना के साथ वे भी मां चंडिका स्थान पहुंचकर मां की पूजा कर रहे है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment