मुंगेर के श्री कृष्ण सेतु पर मिल रही ओवर लोडेड वाहनों की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पुलिस अधीक्षक जगुनाथ जलारेड्डी, उप विकास आयुक्त संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
वही बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि गंगा रेल सह सड़क पुल पर लगातार ओवर लोडेड वाहनों के परिचालन के कारण आए दिन पुल पर दुर्घटनाएं हो रही है जो निराशाजनक है। इस बाबत उन्होंने एनएचएआई के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पुल के दोनों सम्पर्क पथ की ओर रंबल स्ट्रीप और स्पीड लिमिट का बोर्ड लगाएं। साथ ही वाहनों के हाइट के आधार को निर्धारित कर पुल के दोनों ओर बैरियर लगाने का भी निर्देश दिया गया। इसके अलावे पुल पर सीसीटीवी और लाइट की पर्याप्त व्यवस्था करने का भी निर्देश एनएचएआई को दिया गया। पुल पर लगे लाइट रात्रि समय में प्रायः बंद पाये जाते हैं, इस दिशा में पहल करें तथा लाइट की व्यवस्था को सदृढ़ करने की बात कही। वाहनों के वजन हेतु धर्मकांटा लगाने तथा अधिक वजन वाले वाहनों के प्रवेश पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया।
उन्होंने पुल पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। पुल पर लगे पुलिस चैकी पर तैनात पुलिस बल को वाहन चेकिंग के साथ-साथ ओवर लोडेड वाहनों के रोकथाम का भी निर्देश दिया गया। गश्ती में पुलिस बल की कमी है तो पुलिस बल की पर्याप्त टुकड़ी उपलब्ध कराने का निर्देश पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी को दिया। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पुल के रख रखाव एवं सुरक्षा मानकों के दृष्टिकोण से पुल पर ओवर लोडेड वाहनों के परिचालन पर हर हाल में अंकुश लगाएं। पुल पर लगे सीसीटीवी के माध्यम से भी ओवर लोडेड वाहनों के परिचालन की माॅनिटरिंग करें। जिला परिवहन पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि पुल पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और ओवर लोडेड वाहनों से जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। बैठक में परिवहन प्रवर्तन पदाधिकारी की अनुपस्थिति एवं उन्हें दिए गए दायित्वों को पूरा नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके एक दिन का वेतन स्थगित करने का निदेश दिया एवं इस संबंध में परिवहन सचिव को उनके विरूद्ध प्रतिवेदित करने को कहा।