मुंगेर में प्रेम विवाह के छह महीने बाद ही प्रेमिका को आग लगा कर देनी पड़ी जान, जानिए क्या हुआ था

Share With Friends or Family

मुंगेर में प्रेम विवाह के छह महीने बाद ही प्रेमिका को आग लगाकर देनी पड़ी जान। प्रेमी पति और उसके परिवार वालों की प्रताड़ना को नहीं झेल पाई अंजू , प्राण निकलने के पहले बयां की अपना दर्द। आरोपी पति और ससुर को पुलिस ने लिया हिरासत में। एक ही गांव के रहने वाले थे दोनों।

Picsart 23 06 28 19 18 58 212

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मामला है कि मुंगेर के सफीया सराय थाना इलाके के सिंघिया गांव निवासी पटेल कुमार की नव विवाहिता पत्नी अंजू कुमारी ने अपने पति और ससुराल वालों से तंग आकर आग लगा ली। जिसे गंभीर स्थिति में अंजू को सदर अस्पताल मुंगेर लाया गया जहां प्रार्थमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया लेकिन थोड़ी देर बाद ही अंजू ने दम तोड़ दिया। वहीं अस्पताल में मौजूद पुलिस ने मृतिका के पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है। वहीं दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। जो 08 दिसंबर 2022 को प्रेम विवाह किया था।

वहीं मरने के पूर्व मुंगेर सदर हॉस्पिटल में पीड़िता ने अपना बयान देते हुए बताया था कि हमको ससुर जी लाठी लाठी मारता था..ससुर मां को लगाकर गाली भी देता था..हमको बहुत मारता था लाठी लाठी, हमको कल रात में पति भी बहुत मारा था..हमको कहता था मर जाओ…वहीं मृतिका के बड़े भाई नीतीश कुमार ने बताया कि छह महीने पहले प्रेम विवाह हुआ था…लड़का का भी घर दो सौ मीटर की दूरी पर है…लड़की पापा को बोली की हम शादी उसी से करेंगे तो लड़का पैसे के लिए भाग गया…फिर दस लाख रूपया लिया तो शादी किया..15 से 20 दिन बाद से लड़की को मारपीट करने लगा..बदचलन का आरोप लगाया..

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में बिहुला विषहरी पूजा की धूम, बनाया गया है कई आकर्षक प्रतिमा, लेकिन इस सभी के बीच यह प्रतिमा की हो रही है खूब चर्चाएं जानिए

अभी चार दिन से लगातार इसको मारपीट कर रहा था..ससुर , सास,ननद और पति इसको बहुत मारता था..और आज जाके ये बेचारी उत्पीड़न के चलते जल गई.. वही फिरिज मांगा था , सोफ़ा मांगा था। हम बोले थे की जमीन बिक रहा है दे देंगे.. लेकिन आज आग लगा दिया लड़की खुद बयान दी है…वहीं आरोपी पति वीर चंद्र भारती ने बताया कि खाना बना रही थी तो उसी में आग लग गया..सब्जी रोटी बना रही थी चूल्हा में उसी में आग लग गया..प्रेम प्रसंग में नवंबर में शादी किए थे। वही पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में लेकर पुछतश कर रही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment