मुंगेर के जमालपुर रेल कारखाना में बड़ा हादसा, कई मजदूर की हालत गंभीर जानिए कैसे हुआ यह हादसा

Share With Friends or Family

मुंगेर के जमालपुर रेल कारखाना में हुआ बड़ा हादसा। 30 फीट ऊपर शेड पर चढ़ सोलर पैनल लगा रहे तीन प्राइवेट मजदूर तेज आंधी पानी में स्लीप कर गिरे जमीन पर। तीनो की स्थिति नाजुक ।जमालपुर रेल अस्पताल में चल रहा है सभी का इलाज। दो को बेहतर इलाज के लिय हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी में रेल अस्पताल। सीडब्ल्यूएम अस्पताल पहुंच घायलों की स्थिति का लिया जायजा।

Picsart 23 09 30 15 34 00 859

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल इस समय की सबसे बड़ी खबर बिहार के मुंगेर से आ रही है । जहां लौह नगरी जमालपुर के जमालपुर रेल कारखाना में बड़ा हादसा के दौरान तीन प्राइवेट मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है।दरअसल आज जमालपुर कारखाना में मशीन शॉप के ऊपर सोलर प्लेट लगाने को लेकर कारखाना के द्वारा अनुबंधित ठिकेदार के तीन प्राइवेट मजदूर नीतीश कुमार , अंकित कुमार और गोलू कुमार 30 फीट ऊपर शेड के ऊपर चढ़ कर सोलर पैनल लगा रहा था।

की तभी अचानक तेज आंधी के साथ बरसात होने लगी और तीनों एका एक शेड से नीचे आने के क्रम में शिलिप कर जमीन पे गिर पड़े। वही तीनो मजदूर के गिरने की सूचना पे घटना स्थल पे तैनात साइड इंचार्ज के साथ साथ अन्य रेल कर्मी और अधिकारी मौके पर भागे भागे पहुंचे । जहां से तीनो को तत्काल उठा एंबुलेंस के माध्यम से जमालपुर रेलवे मुख्य अस्पताल ने भर्ती करवाया । जहां तीनो की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

घटना के सूचना मिलते मुख्य कारखाना प्रबंधक भी रेल अस्पताल जमालपुर पहुंच घायल मजदूरों के स्थिति का जायजा लेते हुए डॉक्टरों से बातचीत भी की । इलाज कर रहे मुख्य रेल अस्पताल अधीक्षक जे के प्रसाद ने बताया की तीनो मजदूर शेड पे काम करते हुए नीचे गिर पड़े। जिससे तीनो को काफी चोटें आई है । सर पे चोट लगने के साथ साथ कई हड्डियां भी फ्रेक्चर हुई हुआ। जिसमे दो की स्थिति तो खतरे से बाहर है पर एक मजदूर को काफी गंभीर चोटें आई है जिसे बेहतर इलाज के के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment