मुंगेर में विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर पुलिस ने हथियार तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव मे छापेमारी कर दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है, उनके पास से 7 पिस्टल, 8 मैगजीन और एक लाख संतानवे हजार रुपया नगद बरामद किया है। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी है।
चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट
दरअसल मुंगेर में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने या यूं कहे कि विधानसभा चुनाव के दौरान मुंगेर निर्मित बंदूक कहीं न गरजे इसके लिए मुंगेर पुलिस ने पूरी तरह से अलर्ट मोड में काम कर रही है। इसी कर्म में मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में मुंगेर पुलिस टीम ने छापेमारी कर दो हथियार कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान 7 पिस्टल एवं 8 मैगजीन बरामद किया है। जबकि हथियारों को बेचने से पमिले 1 लाख 97 हजार रूपया नगद भी पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस की गुप्त सूचना से मिली सफलता
इस मामले मे पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने अपने कार्यालय मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि सूचना मिली कि मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो० शाहिद उर्फ बबलू ने अपने घर हथियार जमा कर रखा है। जिसकी डिलिवरी की तैयारी चल रही है। सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसके द्वारा शाहिद के घर की घेराबंदी कर उसके घर में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान उसके घर से एक सिल्वर रंग की पिस्टल सहित 7 पिस्टल बरामद किया गया। जबकि दो सिल्वर रंग की पिस्टल मैगजीन सहित कुल 8 मैगजीन बरामद किया गया।
पहले भी जेल जा चुका है शाहिद
पुलिस ने शाहिद को गिरफ्तार कर लिया। और उसके घर से 1 लाख 97 हजार रूपया नगद जब्त किया गया है. जो हथियार को बेच कर प्राप्त किया गया था। जबकि मो. शाहिद की निशानदेही पर उसके एक अन्य सहयोगी मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. शहादत को भी गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि शाहिद पहले भी हथियार मामले में जेल जा चुका है।
