मुंगेर में कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा सुरू, लेट से पहुंचे परीक्षाथी को नही मिली एंट्री, किया हंगामा

Share With Friends or Family

मुंगेर जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर आज केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार पटना द्वारा बिहार पुलिस संगठन में सिपाही के रिक्त पदों पर लिखित परीक्षा ली जा रही है. जो आज दो पालियों में ली जा रही. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 3 से 5 बजे तक होगी. इधर परीक्षा को लेकर सुबह 8 बजे से ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगने लगी।

Picsart 23 10 01 14 20 41 652

रिपोर्ट – रोहित कुमार

जहां सभी केंद्रों पर तैनात केंद्र अधीक्षकों और स्टैटिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में परीक्षार्थियों का गहन जांच के बाद उन्हें केंद्र में प्रवेश दिया गया. इधर सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी केदो पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी केदो पर स्टेटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. जबकि सभी केदो पर जैमर लगाया गया है. इस बीच विभागीय निर्देशानुसार सभी केदो पर ग टीवी कैमरे से परीक्षा पर नजर रखी जा रही है।

जबकि सभी केंद्रों के 200 मीटर दायरे में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है. इधर सभी केंद्रों पर जहां पुरुष परीक्षार्थियों का जांच पुरुष पुलिस जवानों द्वारा किया गया. वहीं महिला परीक्षार्थियों के लिए सभी केंद्रों पर महिला पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. 5 से 10 मिनट विलंब से पहुंचे परीक्षार्थियों के प्रवेश पर रोक, परीक्षार्थियों ने काटा बवाल. इधर सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर विभाग के निर्देशानुसार प्रथम पाली में सुबह 9 बजे तक ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई थी।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में एक्स आर्मी की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

जबकि कई परीक्षार्थी केंद्र पर 5 से 10 मिनट विलंब से पहुंचे. जिसे केंद्र में प्रवेश से रोक दिया गया. इस बीच विलंब से पहुंचे परीक्षार्थियों ने केंद्र पर मौजूद केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी से केंद्र में प्रवेश करने का अनुरोध किया गया. जिसे मना करने पर विलंब से पहुंचे परीक्षार्थियों ने केंद्र के बाहर हंगामा किया. जिसे वहां मौजूद पुलिस जवानों द्वारा हटाया गया. सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय और उपेंद्र ट्रेनिंग अकादमी में परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी ने बताया कि उन लोगों को पहुंचने में मात्र 5 मिनट का ही विलंब हुआ।

इसके बावजूद उन लोगों को केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया है. उपेंद्र ट्रेनिंग अकादमी केंद्र पर परीक्षा देने पहुंची भागलपुर जिले के बिहपुर निवासी प्रियंका कुमारी ने बताया कि वह काफी दूर से आई थी जबकि ट्रेन लेट होने के कारण उसे केंद्र में पहुंचने पर विलंब हो गया. उसके द्वारा केंद्र पर तैनात गर्मियों से कई बार प्रवेश करने का अनुरोध किया गया लेकिन उसे केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. मुंगेर जिले के ही सुजावलपुर निवासी मोहम्मद नसीम ने बताया कि केंद्र पर आने के दौरान उसके बाइक का टायर पंचर हो गया था

जिसके कारण वह 9:05 पर केंद्र पर पहुंचा. जिसके कारण उसे केंद्र में प्रवेश नहीं दिया. वही मुंगेर जिला के खड़कपुर प्रखंड निवासी परीक्षार्थी चंदा कुमारी ने बताया कि खड़कपुर से आने के दौरान सड़क जाम के कारण उसे पहुंचने में विलंब हो गया. लेकिन इसके बावजूद वह 9:00 बजने में 5 मिनट पहले ही केंद्र पर पहुंच गई थी. जबकि केंद्र का गेट 9:00 बजे से पहले ही बंद कर दिया गया. इसे लेकर वहां तैनात कर्मियों को बताने के बाद भी उसे केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया गया।

Share With Friends or Family

Leave a Comment