सोशल मिडिया के माध्यम से लड़कियों से दोस्ती कर उसे प्रेम जाल में फंसा बनाता था अश्लील वीडियो । और फिर करता था लड़की को ब्लैक मेल। पैसे नही देने पर वीडियो को कर देता था वायरल। शिकायत पर तारापुर पुलिस ने आरोपी को कोलकात्ता से जा किया गिरफ्तार। अब है सलाखों के पीछे।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल आज के युग में जहां सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बने लोगों को कई सारी सुविधानप्रद कर रहा है। वहीं सोशल मीडिया का जरा सा गलत इस्तेमाल लोगों की जिंदगी भी बरबाद कर देता है । ताजा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर थाना क्षेत्र का है जहां एक युवती को फेसबुक के माध्यम से सूरज प्रकाश सिंह नाम के युवक से दोस्ती हुई। चैटिंग के क्रम में विश्वास में लेकर सूरज प्रकाश सिंह ने पहले उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और विश्वास में ले उससे कई प्रकार की जानकारी प्राप्त किया। बहला-फुसलाकर हैकिंग का एक लिंक भेज कर ओटीपी मांगा।
जिसके माध्यम से युवती द्वारा चलाए जा रहे समस्त सोशल नेटवर्क के सभी डेटा उसने हैक कर लिया। एमटीएस का परीक्षा देने युवती धनबाद गई थी। परीक्षा से निकलने के बाद सूरज प्रकाश सिंह उसे मिला और बहला-फुसलाकर एक मॉल में ले गया। जहां उसे कोल्ड ड्रिंक्स में नशे की दवा पिला दिया। लड़की खुद के नियंत्रण में नहीं रही। होश आने के बाद वह अपने डेरा पर आई। सूरज प्रकाश के द्वारा लड़की को ब्लैक मेल करना शुरू कर दिया ।। लड़की का आधार कार्ड और हस्ताक्षर मांगा गया। देने से इनकार करने पर उसने विभिन्न प्रकार से मानसिक प्रताड़ना देना शुरू किया। वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
ऐसा नहीं करने के एवज में पांच लाख रुपया का मांग किया। उसके नंबर को ब्लॉक करने के बाद वह कई अन्य नंबरों से आपत्तिजनक कई फोटो वीडियो को वायरल किया । लड़की के साथ उसका परिवार काफी मानसिक रूप से परेशान होने लगे थे । जिसके बाद परिजन के द्वारा तारापुर थाना में आईटी एक्ट के तहत एक केस दर्ज करवाया गया। इस केस को काफी गंभीरता से लेते हुए पुलिस के द्वारा संबंधित आरोपी को वैज्ञानिक अनुसंधान कार्य हुए आरोपी को कलकत्ता जा गिरफ्तार किया।
वही इस मामले में तारापुर डीएसपी पंकज कुमार ने कहा कि एक लड़का के द्वारा लड़की के पहचान के मोबाइल पर विभिन्न नंबरों से अश्लील वीडियो फोटो अपलोड कर रहा था। लड़की के स्वजन के द्वारा थाना में केस दर्ज कराया गया ।आईटी एक्ट में केस दर्ज कर अनुसंधान किया गया। आरोपित सूरज प्रकाश सिंह के विरुद्ध ठोस साक्ष्य पाए गए। जिसे तारापुर पुलिस के द्वारा कोलकाता जा गिरफ्तार कर लिया गया।