बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। ये सभी अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर मौके से हथियार तस्कर सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन देसी पिस्टल, छह मैगजीन, ₹50,000 नगद, एक मोटरसाइकिल, एक सफारी गाड़ी और 13 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
हथियार खरीदने के लिए जुटे थे 10 अपराधी
जानकारी के अनुसार, मुंगेर पुलिस को गुप्त सूत्रों से यह सूचना मिली थी कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बांक गांव स्थित एक बथान पर कुछ अपराधी हथियार खरीदने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए हैं। सूचना मिलते ही मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर डीआईओ टीम, मुफ्फसिल थाना और अन्य पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की योजना बनाई और मौके पर रेड डाली।
मौके से सभी अपराधी दबोचे गए
जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, वहां उपस्थित अपराधी हथियारों की जांच-पड़ताल कर रहे थे। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें घेराबंदी कर मौके पर ही दबोच लिया। छापेमारी इतनी सटीक और योजनाबद्ध थी कि कोई भी अपराधी भाग नहीं सका।
गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है
पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधियों में पटना, बेगूसराय और जहानाबाद जिलों के निवासी शामिल हैं। इनमें पटना के नौबतपुर का रहने वाला ऋतुराज और बख्तियारपुर निवासी आर्यन भी शामिल हैं, जिनका नाम वर्ष 2021 में पटना में हुए इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या में भी आ चुका है। हालांकि बाद में ये दोनों आरोपी उस मामले में अदालत से बरी हो चुके हैं, लेकिन अब फिर से इनका नाम आपराधिक गतिविधियों में सामने आया है, जो पुलिस के लिए चिंता का विषय है।
हथियार डील का हुआ था सौदा
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि हथियार खरीदने के लिए अपराधियों ने तस्करों से पहले ही सौदा कर लिया था। पांच पिस्टल के लिए दो लाख रुपये में सौदा तय हुआ था, जिसमें से डेढ़ लाख रुपये पहले ही तस्कर को दिए जा चुके थे, जबकि शेष पचास हजार रुपये मौके पर भुगतान करने के लिए लाए गए थे। इसी दौरान पुलिस ने रेड कर पूरे गिरोह को पकड़ लिया।
मुंगेर पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से मुंगेर पहुंचे थे और हथियारों की खरीद-बिक्री कर रहे थे। लेकिन मुंगेर पुलिस की सजगता और सक्रियता ने समय रहते इस बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।
अभी भी जारी है पुलिस की जांच
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए अपराधियों से कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनपर आगे की जांच जारी है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि इस गिरोह का संबंध राज्य के अन्य जिलों में सक्रिय आपराधिक गिरोहों से भी हो सकता है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है, ताकि इस नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ा जा सके।