मुंगेर में हुआ कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 9 कोरोना संक्रमित मरीज, जिसमे 3 महिला सहित 6 पुरुष है शामिल। 3 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद होम आइसोलेशन से मिला छुट्टी, जिले में एक्टिव मरीजो की संख्या बढ़कर हुआ 18, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट ।
दरअसल मुंगेर दो दिन से एक भी कोरोना संक्रमित मरीजों के जिला में नही मिलने के बीच आज मुंगेर में कोरोना विस्फोट हो गया। जिसमे में एक साथ 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिसमे तीन महिला और 6 पुरुष शामिल है । साथ ही तीन मरीजों को होम आइसोलेशन से तीन आज डिस्चार्ज भी कर दिया गया है । जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 18 पहुंच गए है। जिसके बाद मुंगेर स्वास्थ महकमा सहित जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है ।
कोरोना मामले में मुंगेर सीएस डॉ पीएम सहाय ने बताया की जिला में कोरोना के 9 नए मरीज मिले है जिसके बाद संख्या 18 पहुंच गया है । साथ ही बताया की इससे निपटने के लिए जिला स्वास्थ महकमा बिल्कुल तैयार है । कोरोना जांच की संख्या को बढ़ा दी गई है । प्रत्येक दिन 1100 से ज्यादा लोगों का जांच करवाया जा रहा है कोविड केयर सेंटर को एक्टिव कर दिया गया है। जिले में तीन ऑक्सीजन प्लांट पूर्णत चालू कंडीशन में है । साथ ही 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिय टीकाकरण भी शुरू हो गया है । लोगों से अपील की गई है की कोरोना गाइड लाइन का पालन करे । मास्क का प्रयोग करें ।सोशल डिस्टेंस के साथ भिड़ भाड़ वाले इलाकों में न जाय । जिससे कोरोना न फैल सके ।