मुंगेर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, नेपाल, यूपी सहित कई जगह से पहुंचे पहलवान

Share With Friends or Family

मुंगेर में वैशाख कृष्ण पक्ष पंचमी के मौके पर पिछले 70 वर्षों से प्रति वर्ष आयोजित होने वाले दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस बार के आयोजन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने अपने कुश्ती के दांव पेंच से लोगों का दिल जीत लिया

दरअसल मुंगेर के तारापुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अफजलनगर राघोपुर खरबा मैदान पर किया गया प्रतियोगिता में नेपाल उत्तरप्रदेश के देवरिया झांसी बक्सर गोरखपुर एवम भागलपुर जिला से आए पहलवानों ने कुश्ती का अपना बेहतर दांवपेच दिखाया। कोरोना संक्रमण के तीन साल बाद काफी हर्षोल्लास के साथ शुरू कराए गए प्रतियोगिता में पहले दिन भाग लेने वाले विजेता एवं उपविजेता को अखाड़ा समिति के संरक्षक पूर्व मुखिया शशी कुमार सुमन की ओर से लंगोट एवं गले में पहनने के लिए चांदी का मेडल, नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। दंगल में एक से बढ़कर एक पहलवानों ने अपनी अपनी कुश्ती का कलाबाजी दिखाई।

नेपाल के उपेंद्र थापा पहलवान गोरखपुर अकरम अली भागलपुर के मिथलेश पहलवान ने बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल कर अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर जीत हासिल किया। प्रथम दिन की प्रतियोगिता में भागलपुर के मिथलेश पहलवान विजेता एवं उत्तर प्रदेश झांसी के सूरज पहलवान उपविजेता रहे। नेपाल के उपेंद्र थापा विजेता जिसने उत्तर प्रदेश देवरिया शाहबुद्दीन को पटखनी दिया ।कार्यक्रम के अंत में अखाड़ा समिति के लोगों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया ।इसके पूर्व अखाड़ा का उद्घाटन संरक्षक शशि कुमार सुमन ने किया। हजारों से अधिक लोगों ने दंगल प्रतियोगिता का घंटों आनंद उठाया।

Share With Friends or Family

Leave a Comment