मुंगेर में लापता युवक का मिला शव, प्रेम प्रसंग को लेकर ससुराल वालों ने ही हत्या कर फेंका, कुछ माह पहले घर से भागकर की थी शादी

Share With Friends or Family

मुंगेर जिले के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के एक नक्सल प्रभावित गांव में चार दिनों से लापता युवक का शव पहाड़ी की तराई में एक नदी से बोरे में बंद हालत में बरामद हुआ। यह सनसनीखेज मामला प्रेम विवाह से जुड़ा हुआ है, जिसमें मृतक युवक के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी निशानदेही पर शव बरामद हुआ।

घटना का स्थान और पृष्ठभूमि

पूरा मामला मुंगेर जिले के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खोप्पावर गांव का है, जो एक पहाड़ी और नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। इसी गांव के निवासी मेदनी कौड़ा का 26 वर्षीय पुत्र संतोष कौड़ा पिछले चार दिनों से लापता था। संतोष का लंबे समय से गांव की ही युवती रानी कुमारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो सुरेन कौड़ा की बेटी है।

प्रेम विवाह और गांव वापसी

अपने प्रेम को सामाजिक स्वीकृति न मिलने के कारण दोनों ने घर से भागकर 20 अक्टूबर 2024 को मंदिर में विवाह किया और फिर गाजियाबाद जाकर कोर्ट मैरिज भी कर ली। इसके बाद दोनों वहीँ रहने लगे। हालांकि समय बीतने पर रानी के परिवार ने यह जताया कि उन्हें इस विवाह से कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने दोनों को वापस गांव लौट आने का भरोसा दिया। विश्वास के चलते एक माह पूर्व संतोष और रानी वापस अपने गांव खोप्पावर लौट आए और वहां रहने लगे।

युवक की रहस्यमयी गुमशुदगी

10 जनवरी की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे संतोष कौड़ा घर से निकला और फिर लौटकर नहीं आया। परिजनों द्वारा आसपास काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। धीरे-धीरे मामला गंभीर होता गया। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि संतोष को उसके चचेरे साले उदय कौड़ा और पिंटू कौड़ा के साथ देखा गया था। इसके बाद से वह लापता हो गया।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में दो दिन तक जिले में प्रवेश नहीं होंगे कोई भी ट्रक या बड़े व्यवसायिक वाहन जानिए

परिजनों की शिकायत और पुलिस कार्रवाई

संतोष की मां ललिता देवी ने लड़ैयाटांड़ थाना में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और साथ ही उसने संदेह व्यक्त करते हुए संतोष की गर्भवती पत्नी रानी कुमारी सहित कुल छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए STF की सहायता से जंगल और आसपास के इलाकों में छापेमारी की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया।

वैज्ञानिक अनुसंधान से हुआ खुलासा

पुलिस ने जब वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू की और दबिश तेज की तो एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी। पुलिस ने नामजद अभियुक्तों में से एक टिंकू कौड़ा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने पूरे मामले का खुलासा किया और बताया कि संतोष की हत्या की गई है और उसके शव को एक बोरे में भरकर पहाड़ की तराई में स्थित नदी में फेंक दिया गया है।

शव की बरामदगी और पोस्टमार्टम

गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बोरे में बंद संतोष का शव नदी से बरामद किया। शव की हालत देखकर यह स्पष्ट हो गया कि हत्या को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उसके रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे हत्या के तरीके और समय की पुष्टि हो सके।

हत्या का कारण: प्रेम विवाह

परिजनों का कहना है कि संतोष की हत्या का मुख्य कारण उसका प्रेम विवाह था। ससुराल वालों को यह विवाह स्वीकार नहीं था, और बाहरी दुनिया के सामने सहमति जताने के बावजूद भीतर ही भीतर रंजिश पनप रही थी। इसी कारण उन्होंने षड्यंत्र रचकर संतोष की निर्मम हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में सजेगा रंग कलाकारों की महफिल, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और नेपाल के कलाकार देंगे प्रस्तुति

पुलिस की आगे की कार्रवाई

सदर डीएसपी राजेश कुमार ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी अभियुक्तों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।

गांव में पसरा मातम और डर का माहौल

घटना के बाद खोप्पावर गांव में शोक और भय का माहौल है। संतोष के परिजन गहरे सदमे में हैं और उन्हें न्याय की उम्मीद है। ग्रामीणों में भी घटना को लेकर आक्रोश है और वे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Share With Friends or Family

Leave a Comment