मुंगेर में बन रहे चार मंजिला मॉडल अस्पताल का डीएम ने लिया जायजा,10 जनवरी तक कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

Share With Friends or Family
IMG20241224113946 01
दरअसल मुंगेर सदर अस्पताल में 32 करोड़ की लागत से बन रहे 100 बेड के चार मंजिला मॉडल अस्पताल भवन निर्माण का जायजा आज मंगलवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह ने लिया। उनके साथ डीडीसी अजीत कुमार, सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा, डीपीएम फैजान आलम अशरफी और निर्माण एजेंसी बीएमएसआईसीएल के प्रतिनिधि मौजूद थे। वही डीएम ने मॉडल अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए एजेंसी के प्रतिनिधि से पूछताछ किया।

और बाद में निर्देश दिया कि हर हाल में 10 जनवरी तक निर्माण पूर्ण कर इसे स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर करें। ताकि इसमें ओपीडी सेवा आरंभ की जा सके। वही मुंगेर सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि 10 जनवरी तक हैंडओवर लेकर नए भवन में कम से कम ओपीडी का संचालन शुरू कर दें। डीएम ने सिविल सर्जन को भी निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि के साथ लगातार समन्वय बनाकर ओपीडी संबंधी सारा फर्नीचर व कक्ष तैयार कराने का निर्देश दिया है।

वही डीएम के निरीक्षण के पश्चात सिविल सर्जन ने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को ओपीडी संचालन के लिए प्रथम फ्लोर पर फर्नीचर, टेबल, कुर्सी, डाक्टर चैंबर, नर्सिंग स्टेशन, मेडिसीन विभाग तैयार करने का निर्देश दिया है। साथ ही परिसर में फैले पड़े निर्माण सामग्री को यथाशीघ्र परिसर से हटाने की बात कही।

वही बता दें कि प्रगति यात्रा पर मुंगेर आगमन के दौरान मॉडल अस्पताल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों कराने की योजना के अनुरूप काम कराया जा रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन कराने की अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment