मुंगेर में V मार्ट मॉल के समीप सुपर मार्केट के बिल्डिंग के ऊपर माले में लगी भीषण आग

Share With Friends or Family

मुंगेर में V मार्ट के समीप सुपर मार्केट के बिल्डिंग के उपर माले में लगी भीषण आग, सुपर मार्केट के उपर जीम और कैफे में लगी भीषण आग आग को काबु मे करने के लिए तीन दमकल वाहन की गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पे काबू पाने में जुटी। लेकिन तब तक लाखों रुपए की संपत्ति जल कर हुआ स्वाह। गनीमत रही की अभी तक किसी के हताहत की नही है सूचना।

दरअसल मुंगेर के जमालपुर मुख्य पथ पर स्थिति सुपर मार्केट के उपर तीसरे तले पर बने कैफे में एका एक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग में बिकराल रूप धारण कर लिया। जिसमे कैफे में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। इस अगलगी में लाखो रुपए की संपति जलकर राख हो गई है। वही कैफे के अंदर गैस सिलेंडर की भी बलास्ट होने की सूचना है। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच दमकल की दो छोटी गाड़ियों से जब आग काबू नहीं हुआ तो दमकल की बड़ी गाड़ी पहुंचे और आग पे काबू पाया।

वहीं जमालपुर मुख्य पथ पर होने के कारण लोगों में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गया। लोगों के अनुसार आग कैसे लगा इसका अभी तक कुछ पता नही चल पाया है। वही कैफे के सामने फास्ट फूड की दुकान में बैठे लोगों ने बताया की जब वो खा रहे थे तो बहार आग लगने की बात सुनी , जब वे बाहर निकल के देखे तो सामने बिजनेस कंपलेक्स जिसमे सुपर मार्केट के साथ साथ रेस्टोरेंट और एक कैफे भी था। उसमे भीषण आग लगी हुई थी।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में युवक को अपराधियों ने मारी गोली, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

वही दुकानदार के अनुसार आग केसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। अगलगी की सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। वही आगलगी में लाखों रुपए की छती हुई है। इस आग लगी में अभी तक किसी के हदहत होने की सूचना नही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment