मुंगेर के पढ़हम पंचायत स्थित कामा स्थान बहियार में शार्ट-सर्किट से लगी आग,शार्ट-सर्किट से आग लगने के कारण लगभग 50 बीघा में लगी फसल जलकर खाक हो गई। बाद में फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
दरअसल मुंगेर में सफियासराय ओ0पी0 क्षेत्र के पढ़हम पंचायत स्थितकामा स्थान बहियार में बिजली के शार्ट-सर्किट से आग लगने के कारण 50 बीघा में लगी फसल जलकर खाक हो गई। बाद में फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस मामले में किसान मुरारी कुमर ने बताया कि बिधुत धारा प्रवाहित तार के आपस में टकराने से निकली चिगारी गेंहू की फसल पर गिरने से फसल में आग पकड़ ली। लोग जब तक कुछ समझ पाते तबतक आग ने भयानक रूप ले लिया। लपटें इतनी तेज और भयानक रूप से बढ़ी कि देखते ही देखते एक बड़े क्षेत्र को आग ने अपने आगोश में ले लिया।
इस दौरान मौके पर जुटे ग्रामीणों आग बुझाने का काफी प्रयास किये परन्तु हालात बेकाबू होता देख परहम पंचायत के मुखिया प्रताप नारायण चौधरी उर्फ़ टुनटुन के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने एवं फायरबिग्रेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।वही किसानों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग में करीब 15 लाख रुपए के फसल की क्षति हुई है। इस आगलगी में किसान गंगाधर कुमर,राम पदार्थ कुमर, ह्रदय यादव, किशोरी मंडल, रामबदन यादव,बल्लभ यादव आदि किसानों का फसल जलकर राख हो गया।