मुंगेर के बरियारपुर में 180 करोड़ की सौगात, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और ललन सिंह ने किया योजनाओं का उद्घाटन

Share With Friends or Family

केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अन्य विधायक पहुंचे मुंगेर के बरियारपुर प्रखंड। जहां सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सहित जिले के 327 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस को लेकर लोगों में दिखा उत्साह का माहौल। सुरक्षा का किया गया था पुख्ता इंतजाम।

327 योजनाओं का शिलान्यास

दरअसल जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है। सरकार के द्वारा जनता पर सौगातों की बौछाड़ की जा रही है। इसी क्रम में जहां केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुंगेर के बरियारपुर पहुंचे। इस मौके पर कई विधायक , मुंगेर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह,डीएम निखिल धनराज, एसपी सैयद इमरान मसूद सहित हजारों की संख्या में समर्थक और जनता मौजूद थे। जहां माननीय ने सबसे पहले 7.69 करोड़ की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सहित एक साथ 327 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। जिसकी कुल लगात लगभग 180 करोड़ रुपया है। वहीं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बिहार को विकास के पथ पर लगातार बढ़ाने का कार्य कर रही है।

बरियारपुर chc सहित जिले के विभिन्न जगहों पर जन उपयोगी 327 योजना जिसकी कुल लगत करीब 180 करोड़ रुपया है। जिसमें 83 योजना का उद्घाटन तो 244 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है।

साथ ही जमालपुर के औद्योगिक क्षेत्र में दिल्ली की मदर डेयरी को 14 एकड़ भूमि का आवंटन कर दिया गया है। जिसपे 250 करोड़ की लागत से मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण किया जाएगा और एक बायो गैस प्लांट भी लगाया जाएगा। जिससे मुंगेर जिला सहित मुंगेर से सटे जिलों के पशुपालक दूध और गोबर बेचकर आर्थिक लाभ कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें :  सड़कों पर जमा पानी से नाराज़ ABVP ने किया अनोखा विरोध, सड़कों पर ही कर दी धान की खेती

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बयान

वहीं मीडिया को दिए अपने बयान में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार में डबल इंजन की सरकार मुंगेर सहित बिहार वासियों को सौगात पर सौगात दिए जा रही है। पिछ्ले दिनों मुंगेर में जहां 200 करोड़ की योजन का शिलान्यास और उद्घाटन का कार्य किया गया तो आज 180 करोड़ की योजना का आज शुरुआत और उद्घाटन किया गया। अगले 2 या 3 अक्टूबर को वे और केंद्रीय मंत्री पुनः मुंगेर आयेंगे और मरीन ड्राइव और मदर डेयरी के प्लांट के कार्य का शिलान्यास भी करेंगे। जो करीब 4 से 5 हजार करोड़ की योजना है । बिहार में आज सड़क, बिजली, महिला शक्तिकरण की दिशा में विकास कर रही है । कई हाइवे अब मुंगेर से हो कर गुजर रहे है।

महिलाओं के लिए नई पहल

बिहार विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है । महिलाओं को और मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक महिला को 2 लाख रुपए तक दिए जायेंगे। ताकि वे रोजगार कर आर्थिक सबल बन सके । अब तक 1 करोड़ 6 लाख आवेदन प्राप्त किया जा चुका है जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री करेंगे और नीतीश कुमार की सरकार महिलाओं के खाते में राशि भेजने का काम करेगी ।

साथ ही आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री भी मुंगेर आयेंगे और प्रगति यात्रा के दौरान स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास करेंगे ।

Share With Friends or Family

Leave a Comment