मुंगेर में रामनवमी पर्व को लेकर निकाला गया भव्य शोभायात्रा

Share With Friends or Family

मुंगेर के तारापुर में रामनवमीं पर्व को लेकर निकला गया भव्य शोभायात्रा। शोभायात्रा में शामिल हुए हजारों लोग। जय श्री राम के जय घोष से पूरा इलाका हुआ गुंजमान। शोभा यात्रा को लेकर सुरक्षा का किया गया है पुख्ता इंतजाम। जगह जगह पर दंडाधिकारी व भारी पुलिस बलों की गई है तैनाती। साथ ही ड्रोन कैमरे से भी रखी जा रही है नजर।

Picsart 23 03 29 15 59 12 494

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर के तारापुर में रामनवमीं पर्व को लेकर श्री रामोत्सव सेवा समिति के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाला गया। शोभायात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। शोभा यात्रा के दौरान भगवा ध्वज लहराते और जय श्री राम का जय घोष लगाते हुए युवाओं की टोली में उत्साह देखा गया। चैत्र नवरात्र उत्सव पर निकाली गई।झांकी में रामजी के लीलाओं का अलग-अलग दृष्टांत प्रस्तुत किया गया है। इस यात्रा में हाथी घोड़े और सुसज्जित रथ के साथ युवा थिरकते हुए नजर आए। शोभायात्रा बिहमा से निकाला गया और तारापुर बाजार, शहीद चौक होते हुए रण गांव, जा कर पुना: बिह्मा आ कर समाप्त होगा। वही धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा में धार्मिक संगठन से जुड़े लोगों के अलावा राजनैतिक दलों से जुड़े लोग शामिल थे।

इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ भी देखी गई। वही अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है। जगह जगह पर दंडाधिकारी के साथ भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। और साथ ही ड्रोन कैमरे से नजर भी रखी जा रही है ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो सके। वही बजरंग दल के कार्यकर्ता गौतम कुशवाहा ने बताया कि आज पूरा तारापुर भगवा रंग में रंग चुका है और जय श्रीराम के जयकारे के साथ पूरा शहर भक्ति में हो गया है। रामनवमी पर्व के मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाला गया है। इस भव्य शोभायात्रा में हजारों लोग जय श्री राम के जयकारे के साथ इस शोभायात्रा में शामिल हुए हैं। यह शोभायात्रा हर साल रामनवमी के मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला जाता है। जोकि बिहमा से निकाला गया और विभिन्न जगहों से घूमकर पुना: बिह्मा में ही आकर समाप्त होगा।

Share With Friends or Family

Leave a Comment