मुंगेर में कई बड़े नक्सली वारदात में शामिल फरार महिला हार्डकोर नक्सली सविता कोड़ा गिरफ्तार

Share With Friends or Family

मुंगेर में बिहार पुलिस एवं एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, कई बड़े नक्सली वारदात में शामिल फरार महिला नक्सली सबीता कोड़ा को किया गिरफ्तार। एसटीएफ और जिला पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर खड़गपुर के जटातरी जंगल से किया गिरफ्तार। ऋषिकुंड में 04 जवानों की हत्या कर राइफल लूटने और खड़गपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ सहित कई मामलों में थी नामजद। जिसे आज कई वर्षों के बाद पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में किया गया गिरफ्तार।

दरअसल मुंगेर के एसटीएफ जमालपुर और जिला पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के जटातरी जंगल से कई बड़ी नक्सली घटनाओं में वांछित व फरार चल रही नक्सली दस्ता की महिला नक्सली सदस्य सबीता कोड़ा उर्फ सबिया कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी ऑपरेशन कुणाल कुमार और खड़गपुर DSP के द्वारा चलाए गए ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस को यह सफलता मिली है।

एएसपी आपरेशन कुणाल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला नक्सली सबीता उर्फ सबिया कोड़ा जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरमारा गांव निवासी सिकंदर कोड़ा की पुत्री है। जिसकी शादी खड़गपुर थानान्तर्गत जटातरी निवासी जागेश्वर कोड़ा से हुई थी। और कई नक्सली वारदात में नामजद सबिता कोड़ा वर्षों से फरार चल रही थी। वह वर्ष 2008-09 में जब नक्सली संगठन काफी सक्रिय था, उस समय सबिता उर्फ सबिया कोड़ा जमुई और खड़गपुर में नक्सली संगठन के महिला दस्ता की सक्रिय सदस्य थी।

तो वही हवेली खड़गपुर डीएसपी चंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सबिता उर्फ सबिया कोड़ा के विरूद्ध खड़गपुर थाना में चार नक्सली वारदात में नामजद प्राथमिकी दर्ज है। जो वर्षों से फरार चल रही थी। वह 2020 में खड़गपुर के हरकुंडा घोड़ाखुर जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ मामले में दर्ज थाना कांड संख्या 201/20 में सबीता कोड़ा नामजद थी।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में अवैध बालू लोड ट्रक की सूचना पर छापेमारी करने जा रहे खनन विभाग की गाड़ी नदी में पलटी, खनन इंस्पेक्टर सहित पांच लोग घायल

इसके अलावा वर्ष 2014 में खड़गपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकुंड में 04 पुलिस जवानों की हत्या कर राइफल छीनने के अलावा अन्य नक्सली वारदात में वह नामजद थी। उसके विरूद्ध कई आपराधिक मामले खड़गपुर थाना में दर्ज है। वही गिरफ्तार महिला नक्सली को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के पश्चात आवश्यक कार्रवाई हेतु न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment