मुंगेर में पति ने अपने ही पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, फिर थाने में जाकर किया सरेंडर

Share With Friends or Family

मुंगेर में कलयुगी पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या। हत्या से इलाके में फैली सनसनी। पति-पत्नी के विवाद में पति ने की हत्या। मृतक पत्नी है दो बच्चे की मां। हत्या के बाद पति ने थाने में किया सरेंडर । मां के मौत के बाद और पिता के जेल जाने से अनाथ हुए दोनों बच्चे । पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी किया बरामद। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल

दरअसल पति पत्नी के बीच के रिश्ते कभी कभी इस मोड़ पे आ जाते है गुस्से में या तो पति के द्वारा या तो पत्नी के द्वारा कोई बड़ी घटना को अंजाम दे दिया जाता है । और इसका परिणाम भुगतना है। एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसने लोगों को सकते में डाल दिया। दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत गंगटा थाना क्षेत्र के जमघट निवासी मिथलेश की शादी जमुई निवासी बलराम तांती की पुत्री नेहा कुमारी से वर्ष 2018 में हुई थी । जिससे उसके दो बच्चे एक तीन साल की बेटी और एक साल का एक बेटा भी है । दोनो की शादी कुछ दिन तो सही चला पर उसके बाद दोनो के बीच किसी ने किसी बात को ले मतभेद होते रहता था।

पर आज सुबह में भी दोनो में किसी बात को ले झगड़ा हो गया और झगड़ा इतना बढ़ गया की पति मिथलेश ने अपना आपा खो दिया और लकड़ी काटने के लिए घर में रखा कुल्हाड़ी उठा पत्नी पे कई बार कर दिया जिससे पत्नी नेहा कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई । और पति को जब होश आया तब तक बड़ी देरी हो गई थी। जिसका पश्चाताप करने के लिए पति ने खुद थाना में पहुंच सारी कहानी बताई और आत्मसमर्पण कर दिया । वहीं घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर हुई मौत, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल

पर इन सब के बीच इन दोनो के नौनिहाल। इस घटना का दंश अब दोनों बच्चो झेल रहे है जिनका मां पिता दोनो का साया एक साथ सर से उठ गया। मृतका के भाई ने बताया की शादी के बाद दोनो के बीच हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती थी जिसका परिणाम हुआ की आज उसके जीजा ने उसकी बहन की मौत के घाट उतार दिया।

Share With Friends or Family

Leave a Comment