मुंगेर में मोटरसाइकिल से तेलडीहा पूजा करने जा रहे पति पत्नी व बच्चे को पिकअप वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, पति की मौके पर मौत और पत्नी व बच्चे गंभीर रूप से घायल

Share With Friends or Family

मुंगेर में तेज रफ्तार का कहर, बरियापुर के सरस्वती नगर के पास एक तेज रफ्तार पिकउप वाहन ने मोटर साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर, जिससे मोटर साइकिल पर सवार रेल कर्मी की मौके पर ही हुई मौत और मोटर साइकिल सवार कि पत्नी बच्चे सहित तीन लोग बुरी तरह से हुए घायल, सभी घायलों को मुंगेर सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

दरअसल मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक गांव निवासी रेल कर्मी रूपेश कुमार अपनी पत्नी रितु देवी, बेटी चाहत भारती एवं बेटा अक्षत राज के साथ पूजा करने के लिए घर से निकला था पर उसे क्या पता था कि मौत उसका रास्ते मे इन्तेजार कर रही है,वो सपरिवार तारापुर तेलडीहा मंदिर जा रहे थे कि तभी बरियारपुर थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर के पास एक तेज रफ्तार पिकउप वाहन ने मोटर साइकिल सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे इस घटना में रेल कर्मी रूपेश कुमार कि मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी व बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया जहां तीनों घायलों का इलाज चल रहा है।

वही इस मामले में मृतक के पिता रंजीत कुमार ने बताया कि रूपेश कुमार अपनी पत्नी रितु देवी,बेटी चाहत भारती एवं बेटा अक्षत राज के साथ अपने घर बांक से तारापुर तेलडीहा दुर्गा मंदिर पूजा करने के लिए जा रहे था कि तभी बरियारपुर में सरस्वती नगर के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें उसकी बहू एवं 2 बच्चे घायल हो गए लेकिन उसके बेटे की मौत हो गई मृतक रूपेश जमालपुर रेलवे कारखाने में ग्रुप डी के पद पर कार्यरत थे। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है तो वहीं दूसरी ओर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

Share With Friends or Family

Leave a Comment