दरअसल मुंगेर में अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक युवती और एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही आत्महत्या की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है। वही इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। पहला मामला जहां एक ओर वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के मोगल बाजार निवासी स्वर्गीय धीरेंद्र प्रसाद शर्मा के पुत्र मिथुन कुमार उर्फ मिट्ठू ने पंखे में चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर किया।
वही परिजनों के अनुसार कल ही वह रेलवे का एग्जाम देकर आया था। उनके माता-पिता दोनों की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। मिट्ठू पांच भाई व दो बहन थे। जिसमें मिट्ठू सबसे छोटा था। वही परिजनों को घटना की सूचना उस समय जब आज युवक को चाय पीने के लिए उसे उठाने गया तो वह नहीं उठा। जिसके बाद पीछे से जाकर देखा तो वह फांसी लगा लिया था। वही आत्महत्या के पीछे का कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
तो वहीं दूसरी घटना असरगंज थाना क्षेत्र का है। जहां असरगंज थाना क्षेत्र के अदरास गांव में अपने नाना के यहां रह रही 20 वर्षीय युवती संगीता कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसे परिजनों में कोहराम मच गया है। वही दोनो मामले में आत्महत्या के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
वहीं घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है। और पुलिस दोनों मामले की जांच में जुट गई है। वही इस घटना के बाद दोनों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।