मुंगेर में साइकिल चोरी की नियत से एक छात्र की गांव के ही एक युवक ने की हत्या

Share With Friends or Family

मुंगेर में गांव के ही युवक धीरज के साथ साइकिल सीखने निकला 10 वर्षीय छात्र ऋतिक रौशन का गले में फंदा लगा शव युवक धीरज के निशानदेही पर देर रात्रि कुएं से पुलिस ने किया बरामद । युवक धीरज ने ही साइकिल चुराने के नियत से नाबालिग छात्रा की हत्या को दिया अंजाम । हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक साइकिल को दिया बेच। पुलिस मामले कि जांच में जुटी।

दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर थाना क्षेत्र के विजय नगर निवास मजदूर पिता ज्योतिष मंडल का 10 वर्षीय बेटा ऋतिक रौशन जो की छठी क्लास का छात्र है। कल बुधवार 15 मार्च को घर के बहार साइकिल चलाने सिख रहा था और साइकिल चलाते चलाते गांव की गलियों की और चला गया । उसके बाद वह घर वापस नहीं आया । जन शाम को पिता ज्योतिष मंडल मजदूरी कर घर लौटा तो घर वालों ने बताया की ऋतिक साइकिल से लगभग 11 बजे निकला पर घर नहीं आया। जिसके बाद आस पास के लोगों के साथ उस बालक की खोज बिन की गई तो उसका कही पता नही चला।

तब परिजनों ने इस बात की सूचना बरियारपुर थाना को दी । थाना के द्वारा जब त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव वालों ने पूछ ताछ की गई तो पता चला की उक्त बालक गांव के ही एक 20 वर्षीय युवक धीरज जो कि अपराधी प्रवृति का है उसी के साथ साइकिल पर देखा गया । जब पुलिस ने धीरज को उसके घर से उठा उससे सख्ती से पूछ ताछ किया तो यूवक धीरज ने कबूला की उसने साइकिल चोरी की नियत से ऋतिक रौशन की फंदे से गला दबा हत्या कर शव को पास के ही गांव इटहरी के सुनसान कुएं में फेंक दिया और साइकिल को बेच दिया है। पुलिस के द्वार देर रात्रि हत्यारा धीरज की निशान देही पर इटहरी गांव के कुएं से ऋतिक का शव बरामद किया जिसके गले में फंदा लगा हुआ था।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में एक गांव में लगी भीषण आग, 15 घर जलकर राख, जिला प्रशासन ने राहत सामग्री कराया उपलब्ध

शव के बरामद होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया । परिवार वालों का रो रो के बुरा हाल है । जानकारी के अनुसार ऋतिक रोशन तीन भाई व एक बहन में सबसे बड़ा लड़का था । ग्रामीणों ने बताया की हत्यारा धीरज अपराधी प्रवृति का है और गांव में ही चोरी छिनतई का काम करता है । इधर पुलिस ने धीरज को नाबालिग कि बेरहमी से हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर आगे कि कार्रवाई में जुट गई है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment