मुंगेर में अपने ने अपनों को दिया धोखा, पीड़ित महिला एसपी से लगा रहे सुरक्षा की गुहार

Share With Friends or Family

मुंगेर में सरकारी योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर बहन के पति और बेटे ने खुलवा दिया खाता अब उस खाते से हो रहा साइबर क्राइम हरियाणा और बंगाल की साइबर क्राइम टीम उक्त महिला कि कर रही तलाश। महिला ने कहा खाता खुलने के बाद उसे बहन के पति और बेटे के द्वारा नही दिया गया वापस। मुंगेर एसपी पास पहुंच महिला लगा रही सुरक्षा कि गुहार। एसपी ने आरोपियों पे मामला दर्ज करने का संबंधित थाना को दिया निर्देश।

Picsart 23 01 30 18 43 17 379

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत कसीमबजार थाना क्षेत्र के घोषी टोला निवासी मसोमत कुमकुम देवी का उसके ही बहन राखी देवी , बहन का पति महेश यादव , बहन बेटा छोटू यादव और एक अन्य नीरज यादव के द्वारा यह कह कर यूको बैंक में खाता खोला दिया की इस खाते पर सरकारी योजानां का लाभ मिलेगा। और खाता खुलने के बाद वह खाता कुमकुम देवी को नहीं दिया गया अपने पास रख लिया। कई बार कहने के बाद भी खाता नहीं दिया गया। पर महिला कुमकुम देवी को उस समय झटका लगा जब उसके अनुपस्थिति में उसके घर हरियाणा राज्य के यमुना नगर थाना साइबर क्राईम पुलिस जब आई तथा 26-10-22 का एक नोटिस मुकदमा नं०- 7 दिनांक 27-9-2022 का धारा 406, 419, 420 आई.पी.सी. का नोटिस दिया तो मैं जाकर अपने बहन और भागना से मिली तथा शिकायत किया कि यह सब क्या तुमलोग कर रहे हो तब सभी ने कहा की हमलोग देख लेंगे अब कोई नहीं जायेगा और केस भी समाप्त करवा देंगे।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर के जमालपुर स्टेशन पर चल रहे PM मोदी के कार्यक्रम के दौरान पार्टी के संस्कार को लेकर भिड़े राजद और भाजपा कार्यकर्ता और हो गया ये

परन्तु पुन: उसे बंगाल पुलिस ने एक नोटिस दिया केस नं०- 175/22 दिनांक 12-11-2022 को तो मुझे आशंका हुआ कि ये सब मुझे जाल में फंसा कर आधार कार्ड के आधार पर उसके बैंक अकाउंट से बड़े पैमाने पर किसी दूसरे बैंक खाता से ट्रांसफर कर लिया है। और जिसको ले साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है। उसके बाद वह डर गई जबकि उसे वह खाता अभी तक नही मिला है। इस मामले को ले महिला के द्वारा मुंगेर एसपी के समक्ष न्याय की गुहार लगाई गई। वहीं मामले पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने तत्काल संबंधित थाना को निर्देश दिया गया की वो आरोपियों पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करे। एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया की मामले में जांच के लिए थाने को निर्देशित किया जा चुका हुआ। और एफआईआर भी दर्ज का कार्रवाई भी की जाएगी।

Share With Friends or Family

Leave a Comment