मुंगेर में पशुओं से भरे तीन कंटेनर को समाजसेवियों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले, जब कंटेनर खोलकर देखा तो पुलिस वाले भी रह गए हैरान

Share With Friends or Family

मुंगेर में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे पशुओं से भरे तीन कंटेनर को समाजसेवियों ने पकड़ा। पकड़ने में बाद सभी को किया पुलिस के हवाले। सभी कंटेनर गाय , भैंस और बैल से भरा पड़ा था। सभी को रेस्क्यू कर हवेली खड़गपुर के आरएसके मैदान में उतार गया और घायल पशुओं का इलाज करा गौशाला भेजने की तैयारी की जा रही। जानकारी के अनुसार सभी पशुओं को तस्करी कर कैमूर मोहनिया तथा अन्य जगहों से लाकर बांका जिला के धौरैया ले जाया जा रहा था। वही इस मामले में तीन ड्राइवर सहित 8 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में कर रही है पुछताश।

Picsart 23 08 02 17 36 42 099

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल इन दिनों पशु तस्करों के द्वारा पशुओं की अवैध रूप से धड़ल्ले से तस्करी की जा रहीं । जो यहां से पशुओं को ले जा बाहर सप्लाई कर देता है। पर पुलिस और समाज सेवियों के द्वारा लगातार इस तरह के पशुओं से भरे कंटेनर को पकड़ सभी पशुओं को मुक्त करा गौशाला भेज दिया जाता है । ताजा मामला में मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर अंर्तगत समाज सेवा से जुड़े दीपक यादव को किसी ने सूचना दिया की खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग के कैथी के समीप पशुओं से भरा चार कंटेनर पास कर रहा है।

जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं और पुलिस की सहभागिता से चार ने से तीन कंटेनर को पीछा कर पकड़ने में सफलता पाई जबकि एक फरार होने में सफल रहा । जब कंटेनर को खोला गया तो उसके अंदर अमानवीय ढंग से पशुओं को ठूंस ठूंस कर बांध कर रखा गया था । उसमे से कई पशु मरनाशन अवस्था में घायल और भूखे प्यासे थे । जिसके बाद सभी कंटेनर को पुलिस अभिरक्षा में आरएसके विधालय परिसर में ला लगभग तीनों कंटेनर से 150 पशु जिसमे गाय , भैंस और बैल शामिल है सभी को उतारा गया। जिसमे से कई पशुओं को स्थिति काफी दयनीय हो गई।

इसे भी पढ़ें :  सजधज के तैयार हुआ कच्ची कांवरिया पथ, जिला प्रशासन की सारी तैयारी पूरी, कांवरिया का जत्था बाबाधाम जाना हुआ शुरू जानिए पूरी तैयारी

वही ड्राइवरों से मिली जानकारी के अनुसार पशुओं से भरा कंटेनर भभुआ, कैमूर ,मोहनिया ,के पशु मेला से खरीद बांका जिला धोरैया ले जाया जा रहा था। पर समय रहते पुलिस ने सभी को रेस्क्यू करवा लिया । वहीं समाज सेवी दीपक यादव ने बताया की उसे सूचना मिली की पशुओं से भरा कंटेनर मुख्य मार्ग से हो कर जा रहा है । जिसके बाद पुलिस के सहयोग से उसे पकड़ा गया । और वे चाहते है की पुलिस के द्वारा इन पशु तस्करों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय।

वही इस मामले में खड़गपुर डीएसपी राकेश कुमार ने फोन पे बताया की बताया की सूचना पे पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए सभी पशुओं को रेस्क्यू कर लिया गया । जिसे अब खड़गपुर गौशाला भेजने की तैयारी की जा रही। और इस मामले में 3 ड्राइवर सहित 8 लोगों को हिरासत में ले पूछ ताछ की जा रही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment