मुंगेर में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में आरोपी मुखिया पति सहित कुल 9 लोगों के घर की गई कुर्की जब्ती, खिड़की दरवाजे सहित सब ले गए पुलिस

Share With Friends or Family

मुंगेर में हुए दोहरे कांड के आरोपी पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया पति सहित कुल नौ आरोपियों के घर कुर्की जप्ती की कार्रवाई।13 जून को दिन दहाड़े थाना से महज पचास मीटर की दूरी पर दोहरे हत्याकांड को दिया था अंजाम।कुर्की होने से पूर्व ही आरोपियों ने घर को कर दिया था खाली।पुलिस ने बचे घर के गेट खिड़की को उखाड़ कर की खानापूर्ति।

दरअसल मुंगेर में 13 जून को बरियारपुर थाना से महज पचास मीटर की दूरी पर दिन दहाड़े दो लोगों पंकज और रंजन कुमार पर अंधाधुन फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी।वहीं इसके बाद लगातार सभी आरोपी फरार चल रहा है।वहीं बीते दिनों पुलिस ने सभी आरोपियों के घर न्यायालय से इश्तहार निर्गत करवा कर उसके घर चस्पा किया था।वहीं इस्तेहार की अवधि समाप्त होने के बाद आज पुलिस ने सभी फरार आरोपियों के घर कुर्की जप्ति की कार्रवाई कर रही है।इस दोहरे हत्याकांड को दुर्दांत अपराधी पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया पति दुलो मंडल और उसके गुर्गों ने दिया था।वहीं इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को जेल भेजा है जबकि अन्य सभी आरोपी फरार है।

वहीं इस मामले में बरियारपुर थाना कांड संख्यां112/23 दर्ज किया था जिसमें दूलो मंडल उर्फ मुकेश मंडल सहित 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था।वहीं घटना के बाद पुलिस ने जतन मंडल और एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।वहीं कुर्की के दौरान जब पुलिस टीम दुलो मंडल के घर कार्रवाई कर रही थी तो वहीं दूसरी तरफ नेपाली मंडल से घर से उनके सहयोगियों द्वारा पूरा घर का सामान खाली कर दिया।वहीं जब तक पुलिस टीम पहुंची तब तक सारा सामान घर से खाली हो चुका था जबकि जल्दी जल्दी समान निकालने के चक्कर में गेट खुला छोड़ कर फरार हो गया।वहीं पुलिस ने उसके घर के गेट के पास से कुछ डब्बा आदि बरामद किया।

इसे भी पढ़ें :  राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ को लेकर मुंगेर के मंदिरों से लेकर घरों तक उत्सव का माहौल

वहीं इस मामले में सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि एक डबल मर्डर हुआ था 13 जून को बरियारपुर थाना अंतर्गत बरियारपुर बस स्टैंड के पास।इस घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी में एक नामजद और एक अप्रार्थिमिक अभियुक्त को गिरफ़्तार करके जेल भेजा था और नौ लोग फरार चल रहे थे।इस कांड को दुलो मंडल और उसके सहयोगियों ने अंजाम दिया था।हम लोग त्वरित गति से कार्य करते हुए न्यायालय से प्रे किया था और वारंट के बाद इश्तहार निर्गत करवाया था।इसके बाद कुर्की की इजाजत मिली है।हम अपील करते हैं कि लोग कानून का पालन करें और जो कोई भी कानून का पालन नहीं करेगा उसे सजा मिलेगी।

Share With Friends or Family

Leave a Comment