Breaking News- जमालपुर – किऊल रेल मार्ग को ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक को किया जाम, कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, यात्री परेशान

Share With Friends or Family

मुंगेर के जमालपुर किऊल रेल मार्ग स्थित मसूदन रेलवे स्टेशन के पास ग्रामीणों ने किया रेलवे ट्रैक को जाम, भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को मसूदन स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर किया जाम। कई ट्रेनों का परिचालन हुआ विलंब, यात्री परेशान, जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर लोगों को रेलवे ट्रैक से हटाया।

Picsart 22 12 23 10 36 01 282

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर के जमालपुर -किउल रेल मार्ग स्थित मसुदन स्टेशन के पास ग्रामीणों ने भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के मसुदन स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर रेल ट्रैक को जाम कर दिया, आपको बता दें कि कोरोना काल मे ही भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के मसुदन स्टेशन पर ठहराव को रोक दिया गया था और तबसे लेकर आज तक मसुदन स्टेशन पर भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकती है जिससे वहां के ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है इसी बात को लेकर आज आक्रोशित ग्रामीणों ने मसुदन रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर रेल ट्रैक को जाम कर दिया जिससे कई ट्रेनें बिलम्ब हो गई। बाद में फिर RPF और GRP के द्वारा काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर लोगो को रेल ट्रैक पर से हटाया तब जाकर रेल का परिचालन फिर से शुरू करवाया गया है। वहीं जाम के कारण जमालपुर स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Picsart 22 12 23 10 36 40 536

वही जमालपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने बताया कि हम लोग डेली पैसेंजर हैं जो कि हम लोग को ट्रेन से ही ड्यूटी जाना पड़ता है आज जब स्टेशन आए तो बताया गया कि मसूदन स्टेशन के पास ग्रामीणों के द्वारा रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है जिससे कि ट्रेन का परिचालन विलंब हो गई है।वही उन्होंने बताया कि मेरे हाजरी बनाने को लेकर ऑफिस में बायोमेट्रिक सिस्टम कर दिया गया है जिससे कि हम लोगों को 10:00 तक ऑफिस पहुंचना होता है। लेकिन इस स्थिति में हम लोग कैसे जाएं कुछ समझ में नहीं आ रहा है। वहीं ट्रेनों के बात करे तो डाउन विक्रमशिला अभयपुर, अप इंटरसिटी धरहरा ,जमालपुर गया पैसेंजर जमालपुर ,ब्रह्मपुत्र मेल भागलपुर सहित कई अन्य एक दर्जन ट्रेन नही खुली है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment