मुंगेर के खड़गपुर वासियों को अब नहीं होगी पानी की कमी, सुल्तानगंज से गंगा का पानी लिफ्ट कर लाएगी खड़गपुर झील में, 5 फरवरी को मुख्यमंत्री देंगे सौगात

Share With Friends or Family

मुंगेर के हवेली खड़गपुर और आसपास के किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए अब नहीं होगी पानी की कमी। राज्य सरकार ने 500 करोड़ की लागत से सुल्तानगंज गंगा घाट से गंगा जल लिफ्ट कर लाएगी खड़गपुर झील। जहां से पीने के पानी के साथ साथ किसानों को खेतों तक पहुंचाया जाएगा पानी। मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा पर जब 5 फरवरी को मुंगेर आयेंगे तो वे इसका करेंगे घोषणा। जिसको लेकर मुंगेर जिला प्रशान ने तैयार किया डीपीआर।

रिपोर्ट:- रोहित कुमार

दरअसल अपने चौथे चरण के प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 फरवरी को मुंगेर पहुंचेंगे। जहां जिलेवासियों को वे लगभग 1500 करोड़ के परियोजनाओं का सौगात देगें। जिसमें सबसे बड़ा परियोजना करीब 500 करोड़ का खर्च आएगा वह है सुल्तानगंज गंगा घाट से गंगा जल को लिफ्ट करके हवेली खड़गपुर स्थित झील में लाया जाएगा। जिससे वहां और आसपास के किसानों को सिंचाई की समस्या तो खत्म होगी ही।

साथ में लोगों को सप्लाई वाटर भी मिलता रहेगा। वही इस योजना का डीपीआर मुंगेर जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने तैयार कर लिया है। जोकि आगामी 5 फरवरी को जब मुख्यमंत्री मुंगेर आयेंगे तो उस दिन इस परियोजना के विषय में घोषणा करेंगे। वहीं इस को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि अगर यह परिजनों शुरू हो जाती है तो किसानों की पटवन के समस्या दूर हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि गर्मी के दिनों में झील का पानी सुख जाता है तो किसानों को खेतों में पानी नहीं मिल पाता है। अगर गंगा से पानी लिफ्ट कर यहां लाया जाता है। तो हजारों एकड़ भूमि में सिंचाई हो जाएगी।

Share With Friends or Family

Leave a Comment