मुंगेर में 3 दिनों से आतंक फैला रहे बंदरों को नालंदा से आई विशेष टीम ने पकड़ा, लोगों ने ली राहत की सांस

Share With Friends or Family

मुंगेर से इस समय बड़ी खबर आ रही है जहां तारापुर में पिछले 3 दिनों से शहर में आतंक फैला रहे बंदर को नालंदा से आए विशेष टीम ने पकड़ा। लोगों ने ली राहत की सांस, अब तक 20 से ज्यादा लोगों को काटकर कर चुका है घायल। वन विभाग की टीम ले गई अपने साथ

दरअसल मुंगेर जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर तारापुर अनुमंडल क्षेत्र के पुरानी बाजार सहित अन्य इलाकों में चार बंदरों का एक झुंड के द्वारा पिछले 3 दिनों से आतंक फैला दिया गया था । विक्षिप्त बंदरों के द्वारा लोगों को अपना कोप भाजन का शिकार बनाते हुए काट कर अब तक 20 लोगों को जख्मी कर दिया गया । जिसके बाद से ही तारापुर के लोगों में दहशत का माहौल फैल गया यहां तक कि लोग घरों से निकलते समय अपने साथ लाठी-डंडे लेकर भी निकलने लगे । जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई और । जिला प्रशासन के पहल पर वन विभाग के द्वारा शैतान बंदरों को पकड़ने के लिए काफी जद्दोजहद की पर वह पकड़ में नहीं आए।

जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा नालंदा से इन शैतान बंदरों के रेस्क्यू के लिए विशेष टीम को बुलाया गया । जहां टीम के द्वारा उस झुंड का सबसे शैतान और जो पागल हो चुका था और जिसके द्वारा ही लोगों पे हमला किया जा रहा बंदर को काफी मशक्कत के बाद पकड़ने में सफलता पाई । ग्रामीण सदानंद ने बताया की जब स्पेशल टीम के द्वारा बंदर को नशा वाला इंजेक्शन गन के माध्यम से दिया गया तो एक बार में नही बल्की दूसरा बार फिर दिया गया तो बंदर नॉर्मल हुआ और पकड़ा गया ।इस बंदर को पकड़ वन विभाग अपने साथ ले गई । वहीं बंदर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली । अब लोग अपने घरों से निकल सकेगें।

Share With Friends or Family

Leave a Comment