मुंगेर में 9वीं कक्षा के फॉर्म न मिलने से नाराज़ छात्राएं पहुंचीं डीएम ऑफिस

Share With Friends or Family

मुंगेर के भगत सिंह चौक स्थित बैजनाथ बालिका उच्च विद्यालय में 9वीं कक्षा में नामांकन फॉर्म न मिलने से नाराज़ दर्जनों छात्राएं शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गईं। छात्राओं का आरोप था कि विद्यालय प्रबंधन जानबूझकर उन्हें फॉर्म नहीं दे रहा है और पिछले कई दिनों से अलग-अलग बहानों से टालमटोल किया जा रहा है। छात्राओं ने कहा कि वे लगातार कई दिनों से विद्यालय के चक्कर काट रही हैं, लेकिन उन्हें हर बार यह कहकर लौटा दिया जाता है कि फॉर्म खत्म हो गए हैं या सीटें उपलब्ध नहीं हैं।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने लिया संज्ञान

जैसे ही छात्राएं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही विभाग के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्राओं की समस्याएं सुनीं। अधिकारियों ने छात्राओं से आवेदन लिया और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। अधिकारियों ने छात्राओं को विश्वास दिलाया कि यदि विद्यालय प्रबंधन की तरफ से लापरवाही बरती जा रही है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

विद्यालय प्रशासन की सफाई

इस मामले में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजीव कुमार ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि 11 अप्रैल से 9वीं कक्षा में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण शुरू कर दिया गया है। अब तक लगभग 400 फॉर्म बांटे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कुछ छात्राएं फॉर्म लेने देर से आईं, और जब तक वे पहुंचीं, सीटें लगभग भर चुकी थीं। ऐसे में उन्हें यह कहा गया कि यदि सीटें खाली बचती हैं, तभी उन्हें फॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का दौरा, जनसंवाद में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

फॉर्म न मिलने से नाराज़ छात्राएं

छात्राओं ने विद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई दिनों से वे परेशान होकर विद्यालय आ-जा रही हैं। हर बार उन्हें कोई न कोई बहाना बताकर लौटा दिया जाता है। किसी दिन कहा जाता है कि प्राचार्य मौजूद नहीं हैं, तो किसी दिन कहा जाता है कि फॉर्म खत्म हो गए हैं। छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि जिन छात्राओं के पास पूरे दस्तावेज़ थे, उन्हें भी फॉर्म नहीं दिया गया, जबकि कुछ चुनिंदा छात्राओं को प्राथमिकता के आधार पर फॉर्म बांटे जा रहे हैं।

प्राचार्य का दावा: अब तक 650 फॉर्म बांटे जा चुके

प्रभारी प्राचार्य राजीव कुमार ने आगे बताया कि विद्यालय में अब भी फॉर्म वितरण जारी है और अब तक कुल 650 फॉर्म बांटे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिन छात्राओं के दस्तावेज़ पूरे नहीं होते, उन्हें फॉर्म देने में असुविधा होती है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि छात्राएं सभी आवश्यक कागजात लेकर ही आएं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि और सीटें उपलब्ध होती हैं, तो बाकी छात्राओं को भी फॉर्म दिए जाएंगे।

 

Share With Friends or Family

Leave a Comment