मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, स्कॉर्पियो के बॉडी में छुपा के फिनिशिंग के लिए बंगाल से झारखंड के रास्ते होते हुए भारी मात्रा में अर्धनिर्मित पिस्टल बॉडी लाया जा रहा था मुंगेर। पुलिस की तत्परता ने हथियार तस्करों के मनसूबे पर फेरा पानी। बरियारपुर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान स्कॉर्पियो के इंजन और बॉडी में छुपाए गए 40 पिस अर्धनार्मित पिस्टल के साथ साथ निर्मित हथियार और कारतूस के साथ स्कॉर्पियो चालक को किया गिरफ्तार। एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का किया खुलासा।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर जो हथियारों की मंडी के नाम से बिहार सहित दूसरे राज्यों में भी विख्यात है। वह अब अर्धनिर्मित हथियारों का फिनिशिंग टच देने का अड्डा भी बनता जा रहा है। जिसका खुलासा लगातार होता जा रहा है । जिसमे हथियार तस्कर झारखंड , बंगाल से पिस्टल का बॉडी पार्ट मुंगेर लाकर यहां के कुशल कारीगरों से उसका फिनिशिंग करवा कर पुनः बिहार से बाहर इसको ऊंचे दामों में अपराधियों को सप्लाय कर दिया जाता है
ताजा मामला में देर रात बरियारपुर पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना पर एनएच 80 तिनबटिया चौक समीप झारखंड नंबर प्लेट jh -10AY 1307 स्कॉर्पियो वाहन को रोक जब पुलिस के द्वारा गहनता से स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई तो पुलिस भी उस समय अचंभित रह गई जब पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो के इंजन और बॉडी में हर तरफ छुपाकर रखे गए अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा बरामद होने लगा। जब पुलिस ने पूरा स्कॉर्पियो खंगाल तो 40 पिस अर्धनिर्मित पिस्टल बॉडी के साथ साथ 1 निर्मित देशी पिस्टल , 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
इस मामले में स्कॉर्पियो चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अवैध हथियारों का गांव बरदह निवासी टीपू जावेद को गिरफ्तार किया गया। मुंगेर SP जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की गिरफ्तार हथियार तस्कर टीपू जावेद के द्वारा झारखंड के गोड्डा से स्कॉर्पियो में अर्धनिर्मित पिस्टल बॉडी और निर्मित हथियार को छिपा मुंगेर फिनिशिन के लिए लाया जा रहा था। जिसका समय रहते पुलिस ने उद्भेदन कर लिया। साथ ही बताया की गिरफ्तार हथियार तस्कर ने इस पूरे सिंडीकेट को लेकर कई महत्वपूर्ण खुलासे किए है जिस पर मुंगेर पुलिस काम कर रही है जल्द ही कई और महत्वपूर्ण खुलासा मुंगेर पुलिस करेगी।