मुंगेर में फर्जी डीटीओ बनाकर वाहनों से करता था अवैध वसूली, पुलिस की कार्रवाई में हुआ खुलासा, फर्जी डीटीओ बनकर ट्रकों व अन्य वाहनों से अवैध वसूली कर रहे दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जबकि पुलिस को देख अन्य लोग फरार होने में कामयाब रहे, पुलिस भागे हुए आरोपित की तलाश कर रही है. ट्रक चालकों से कर रहे थे एक -एक लाख रुपए की मांग, गुप्त सूचना के आधार पर गंगटा थाना पुलिस ने की कार्रवाई।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर के गंगटा थाना क्षेत्र के गंगटा- लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 स्थित मंगनिया मोड़ के समीप देर रात डीटीओ बनकर कुछ लोग ट्रकों व अन्य वाहनों से अवैध वसूली कर रहे थे. जिसके बाद ट्रक चालकों को उनके अधिकारी होने का शक हुआ तो ट्रक चालकों ने इस मामले की सूचना गंगटा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गंगटा थाना अध्यक्ष सुनील साहनी दल बल के साथ मौके पर पहुंची कर घेराबंदी की. जिसके बाद कुछ लोग पुलिस को देख भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान गंगटा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी सौरभ सिंह तथा निक्कू सिंह के रूप में हुई है। जबकि उनका अन्य साथी भाग निकला. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई, पुलिस पकड़े गए आरोपितों से उनके भागे साथी के बारे में पूछताछ कर रही है,
वही गंगटा थानाध्यक्ष सुनील साहनी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की कुछ लोग मंगनिया मोड़ के समीप जमुई से आने वाली ट्रकों को रोककर कागज एवं चालान की जांच कर रहे है तथा खुद को अधिकारी बताकर ट्रक चालकों से एक-एक लाख रुपए की रंगदारी की मांग कर रहे है. सूचना के आधार पर जब उक्त स्थल पर पुलिस टीम पहुंची तो पुलिस को आते देख सभी लोग भागने लगे . लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया. जिसमें मिल्की गांव निवासी सौरव सिंह तथा निक्कू सिंह को गिरफ्तार कर रंगदारी मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस आरोपित कब से और कहां-कहां इस तरह की धन उगाही कर चुके हैं .मामले की छानबीन की जा रही है। एसआइ की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध फर्जी अधिकारी बनकर धन उगाही करने व राहजनी आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वही दोनों आरोपी से गहन पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है