मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुंगेर पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार कर मुंगेर लाया है. जो हत्या एवं लूट जैसी संज्ञेय अपराध को अंजाम देकर फरार हो गया था। मुंगेर एसपी जगूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी है।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि हत्या, दंगा एवं शस्त्र अधिनियम के मामले में फरार चल रहा कुख्यात अपराधी चंदन तांती और उसके भाई कुंदन तांती को मुंगेर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार कर मुंगेर लाया है। एसपी ने बताया कि कुख्यात अपराधी चंदन तांती की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया गया था।
जिसने जिला आसूचना इकाई के सहयोग से तकनीकी विश्लेषण के उपरांत अग्रिम अनुसंधान के क्रम में 17 सितंबर को चंदन तांती को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया. जबकि उसके साथ ही उसके भाई हत्याकांड के अभियुक्त कुंदन तांती को भी गिरफ्तार किया. दोनों नयारामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोर्चा निवासी दिनेश तांती का पुत्र है. एसपी ने बताया कि वर्ष 2020 में रामनगर मोर्चा निवासी रॉकी कुमार की हत्या अपरधियों ने कर दिया था।
जिसका गवाह मृतक का भाई लालमोहन तांती उर्फ लालू तांती था. लेकिन अपराधियों ने वर्ष 2022 लालू तांती की भी हत्या कर दिया था. जिसके बाद से चंदन व कुंदन मुंगेर छोड़ कर हरियाणा चला गया था. एसपी ने बताया कि चंदन और कुंदन पर नयारामनगर थाना में हत्या, दंगा एवं शस्त्र अधिनियम के तहत दो-दो मामला दर्ज है. तो वहीं एक अन्य फरार आरोपी बिट्टू यादव को पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से ही गिरफ्तार किया।
वह लूट की घटना को अंजाम देकर मुंगेर से पलायन कर गया था. एसपी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर निवासी सिंघेश्वर यादव का पुत्र बिट्टू यादव लूट कांड में फरार चल रहा था. उस पर कोतवाली थाना में तीन-तीन मामला दर्ज है. जिसमें वह फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसने आसूचना इकाई के सहायोग से अपराधी को हरियाणा के फरीदाबाद से 17 सितंबर को गिरफ्तार किया।