मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 5 मिनी गन फैक्ट्री का SP ने किया खुलासा

Share With Friends or Family

मुंगेर में हथियार तस्करों के विरुद्ध पुलिस को मिली बड़ी सफलता दियारा क्षेत्र में चले रहे 5 मिनी गन फैक्ट्री का मुंगेर पुलिस ने किया उद्भेदन । हथियार बनाने के ढेरो उपकरण के साथ अर्ध निर्मित पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद । पुलिस की भनक लगते हुए दियारा क्षेत्र का फायदा उठा हथियार निर्माता हुए फरार । एसपी ने इस मामले में किया खुलास आम साइकिल के पार्ट्स का भी इस्तेमाल कर यहां के निर्माता बनाते है हथियार । साथ ही बताया की पश्चिम बंगाल के मालदा से आता है पिस्टल बॉडी।

IMG 20230228 WA0027

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर पुलिस के डीआईओ टीम को गुप्त सूचना मिली की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा इलाके में हथियार निर्माता कुटीर उद्योग लगा हथियारों का कर रहे निर्माण ।जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मुफसिल थाना और डीआईओ की संयुक्त टीम के द्वारा । जब आज मंगलवारं के तड़के सुबह तारापुर दियारा क्षेत्र में जब छापेमारी करने गई तो पुलिस ने वहां से 5 संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया । हालांकि पुलिस की भनक पाते ही हत्यार निर्माता दियारा क्षेत्र का लाभ उठाते वहां से फरार हो गए। पुलिस ने वहां से 5 बेस मशीन , एक देशी पिस्टल बॉडी , दो जिंदा कारतूस के साथ हथियार निर्माण में काम आने वाले ढेरो उपकरण के साथ-साथ साइकिल के कई पार्ट्स को पुलिस ने बरामद किया है।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि हथियार निर्माण के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है जिसका परिणाम है कि हथियार निर्माता या तो अन्य राज्यों में चले गए हैं या तो गंगा के दियारा इलाके में अपना हथियार निर्माण का कारखाना लगा हत्यार निर्माण कार्य कर रहे। । पर पुलिस दियारा क्षेत्र में भी काफी मजबूती के साथ अपना वर्चस्व बनाते हुए हथियार तस्करों के नाक में नकेल कसने का काम कर रही है । वहीं एक और महत्वपूर्ण खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि मुंगेर के हथियार तस्कर अब साइकिल के पार्ट्स का भी उपयोग कर बना रहे पिस्टल के कई पार्ट्स। जो की काफी चौकाने वाला खुलासा है ।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में दूसरे जिले के मुकाबले 3 रुपए अधिक भाव से मिल रहा है पेट्रोल और डीजल, लोगों में आक्रोश

साथ ही एसपी ने इस बात का भी खुलासा किया कि पश्चिम बंगाल का मालदा अब हथियार निर्माण का बनता जा रहा शेफ जॉन । जहां से पिस्टल बनाने के बॉडी पार्ट्स को लाया जाता है मुंगेर । कई बार मुंगेर पुलिस मालदा जा और कई बार मालदा पुलिस मुंगेर आ हथियार तस्करों के विरुद्ध चला चुकी है अभियान। दोनो जगहों कि पुलिस इस मामले में एक दूसरे के साथ सूचना का करती है आदान प्रदान।

Share With Friends or Family

Leave a Comment