मुंगेर के संग्रामपुर में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को जेसीबी के माध्यम से तुड़वाया गया, मौके पर CO, BDO व क्यूआरटी टीम सहित भारी पुलिस बल थे मौजूद।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर के संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के दीदारगंज पंचायत अंतर्गत कुमरसार सरकारी हाट प्रांगण में अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को जेसीबी के माध्यम से स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। संग्रामपुर अंचलाधिकारी स्नेहा सत्यम ने बताया कि कुमरसार सरकारी हाट परिसर में सात लोगों के द्वारा अस्थाई एवं एक व्यक्ति के द्वारा स्थाई अतिक्रमण किया गया था। इस आलोक में सबसे पहले नापी कराई गई। नापी के बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस निर्गत कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। नोटिस के बाद भी अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने के फलस्वरूप इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार तारापुर को दी गई। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा 6 दिसंबर की तिथि निर्धारित कर विशेष पुलिस बल उपलब्ध कराया गया। पुलिस बल की उपस्थिति में जेसीबी के माध्यम से कुमरसार हाट से अतिक्रमण हटा लिया गया है। अंचलाधिकारी स्नेहा सत्यम के द्वारा अतिक्रमणकरियों को हिदायत दी गई कि जल्द से जल्द पूरी तरह से अतिक्रमण वाले एरिया को खाली कर दें। और साथ ही दोबारा इस जगह को अतिक्रमण नहीं किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार थाना अधक्ष रंजन कुमार एसआई शेखर सौरभ अंचल अमीन के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे।