मुंगेर एसपी ने की नए साल पर नई परम्परा की शुरूआत। एसपी ने अपने अंगरक्षक का आज धूमधाम से मनाया बर्थडे। एसपी ने अपने हाथों से अंगरक्षक को बर्थडे का केक खिलाया और खुद भी खाया। एसपी बोले अब कार्यालय के सभी कर्मियों का एक साथ धूमधाम से मनाया जाएगा सामूहिक जन्मदिन।
दरअसल मुंगेर में अंगरक्षक का जन्मदिन साथ में मना कर मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने नए साल में नई परम्परा की शुरूआत की है। दरअसल मुंगेर एसपी के अंगरक्षक अशोक कुमार का जन्मदिन आज बुधवार 01 जनवरी को था। इसकी जानकारी मिलने पर एसपी सैयद इमरान मसूद ने केक मंगवाया और सभी अंगरक्षकों तथा पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में केक काट कर सामूहिक रूप से बॉडीगार्ड का जन्मदिन मनाया।
एसपी ने अपने हाथों से बॉडीगार्ड को बर्थडे का केक खिलाया और खुद भी खाया। एसपी ने बताया कि एसपी कार्यालय के सभी आरक्षियों और कर्मियों का सामूहिक जन्मदिन मनाया जाएगा। इसके लिए सभी कर्मियों और आरक्षियों के जन्मदिन का एक कैलेण्डर तैयार किया जाएगा। कैलेण्डर के अनुसार निर्धारित तिथि को उक्त सभी कर्मियों का सामूहिक बर्थडे मनाया जाएगा।
इससे एसपी कार्यालय में कार्यरत आरक्षियों और कर्मियों का उत्साह वर्द्धन होगा। एसपी के इस नई पहल से सभी कर्मी हर्षित दिखे। इस मौके पर कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप, बॉडीगार्ड रंजन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।