मुंगेर के तारापुर में अनुमंडलीय जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ का बैठक आयोजित किया गया। बैठक का अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने किया। वही मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री सहदेव सहज की मौजूदगी में बैठक संपन्न हुआ। बैठक में अनुमंडल के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने भाग लिया।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर के तारापुर में अनुमंडलीय जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ की बैठक उल्टा नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया। बैठक में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने कहा कि मार्जिन मनी पिछले दो वर्षों से पीडीएस दुकानदारों को नहीं मिला है। दिसंबर 2022 का खाद्यान्न हेतु राशि भी जमा कराई गई है। विक्रेताओं द्वारा व्यवस्था में अनियमितता के बाबत विशेष बैठक कर अधिकारी को लिखित जानकारी दिया है। समय पर राशि नहीं मिलने पर राशन व्यवस्था को बनाए रखने में असमर्थता जाहिर किया है ।अनुमंडलीय जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ की बैठक उल्टानाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया। विक्रेताओं का कहना है कि 2020 से नवंबर 2022 तक उन्हें मार्जिन मनी नहीं मिला है। दिसंबर 2022 का आवंटित खाद्यान्न का पैसा विक्रेताओं के द्वारा लगाया गया है। जिसे अतिशीघ्र उनके खाता में वापस किए जाने की आवश्यकता है।
बिहार सरकार का निर्देश है कि उक्त आवंटित खाद्यान्न को निशुल्क वितरण किया जाए । प्रदेश सहमंत्री सह खड़गपुर अनुमंडल अध्यक्ष सहदेव साह ने कहा कि जन वितरण विक्रेता संघ के द्वारा पहले भी सरकार के समक्ष सात सूत्री मांग रखी गई है। परंतु सरकार के द्वारा उसे नहीं माना जा रहा है। सरकार जितना देना चाहती है वह भी डीलरों को नहीं दे रही है। जिससे उनके समक्ष कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो गई है । प्रतिकूल परिस्थिति में कार्यों का सही क्रियान्वयन संभव प्रतीत नहीं होता है। अनुमंडल पदाधिकारी को हस्ताक्षरित दिए गए ज्ञापन में विक्रेताओं ने कहा है कि उन्हें मार्जिन मनी के साथ दिसंबर माह में जमा किए गए राशि को वापस किया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह लोग जनवरी से वितरण करने में असमर्थ हैं । जनवितरण बिक्रेता सुबोध कुमार महेश प्रसाद सिंह कैलाश प्रसाद सिंह प्रदीप कुमार सिंह सुनील कुमार सुमन जहांगीर नंद किशोर दास अखिलेश कुमार प्रमोद कुमार चौधरी बालमुकुंद चौधरी परमानंद सिंह अवधेश पासवान जयप्रकाश सिंह राहुल कुमार सहित अन्य विक्रेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया।