मुंगेर के तारापुर पुलिस ने SP के निर्देश पर शराबियों के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई, अभियान चलाकर शराब के नशे में कुल 13 शराबियों को किया गिरफ्तार, नगर पंचायत चुनाव को लेकर की जा रही है कार्रवाई

Share With Friends or Family

मुंगेर के तारापुर पुलिस ने शराबियों के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने अभियान चलाकर शराब के नशे में कुल 13 शराबियों को किया गिरफ्तार। एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के निर्देश पर की गई कारवाई, शराबियों में मचा हड़कंप

Picsart 22 12 13 20 04 55 587

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर में नगर पंचयात चुनाव को लेकर एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के निर्देश पर तारापुर पुलिस ने शराबियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब के नशे में 13 शराबियों को गिरफ्तार किया है। तारापुर पुलिस थाना क्षेत्र के गाजीपुर, धोबिया पोखर, शहीद चौक सहित कई जगहों पर अभियान चलाकर कुल 13 शराबियों को गिरफ्तार किया है। बतादें की मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने शराबियों के खिलाफ सभी थानाध्यक्षों को छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया था।

जिसको लेकर तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन एस आई अजितेंद्र कुमार एस आई अनिल सिंह एएलटीएफ प्रभारी मुर्तजा खान ने संयुक्त रूप से लखनपुर, रणगांव, उर्दू चौक,शहीद चौक, गाजीपुर , धोबिया पोखर, मोहनगंज धौनी में अभियान चलाकर कुल 13 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। जिसमे लखनपुर निवासी इमरान मंसूरी, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद मंसूरी, मोहम्मद छोटू, विजय मोदी, गाजीपुर निवासी मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद इम्तिसार आलम, इमरान खान, गोरगम्मा से मोहन पासवान, रविंद्र कुमार पासवान, औरंगा से बुलेट यादव तो वही शहीद चौक से रामपुर निवासी विजय यादव, छोटू कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है।

वही सभी गिरफ्तार शराबी को मेडिकल जांच के लिए तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने जांच कर सभी लोगो की शराब पिये होने की पुष्टि की है। वही तारापुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर एसपी के निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगह पर पुलिस ने अभियान चलाकर कुल 13 शराबी को गिरफ्तार किया गया है। वही सभी गिरफ्तार शराबी को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment