मुंगेर की बेटी नतीषा ने किया कमाल। इंटर परीक्षा में 466 नंबर लाकर जिले का नाम किया रोशन। वही बताते चलें कि इंटर परीक्षा के परिणाम आ गए हैं और कॉमर्स संकाय में मुंगेर जिला के जमालपुर निवासी पिता विनोद कुमार ठाकुर और माता सरिता देवी की बेटी तनीषा कुमारी ने जहां कॉमर्स में स्टेट टॉपर लिस्ट में 12 वां रैंक लाई तो वही पूरे मुंगेर जिला में टॉप की हैं। तनीषा ने कॉमर्स में 466 नंबर ला 92.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है। जिससे की परिवार में खुशी का माहौल है।
दरअसल कहते है आज बेटियां बेटों से किसी भी फील्ड में पीछे नहीं है। इसका जीता जागता उदाहरण मुंगेर की तनीषा है । जिसने घोषित हुए इंटर के रिजल्ट में कॉमर्स में 466 नंबर ला 92.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है । साथ ही तनीषा बिहार स्तर पर कॉमर्स में 12 वां रैंक हासिल किया तो वही मुंगेर में जिला टॉप रही । तनीषा के टॉपर होने से उसके घर में खुशी का माहौल है । हर कोई घर आकर तनीषा को बधाई देने में जुटा हुआ है।
तनीषा ने बताया की उसके माता और पिता सहित गुरुजनों और दोस्तों का काफी सहयोग मिला है। जिस कारण आज वो टॉपर बनीं । साथ ही बताया की वो बड़ी होकर बैंक पीओ बनना चाहती है । वहीं तनीषा के पापा विनोद जो कि एक सोने चांदी का कारोबार करते है । और माता हाउस वाइफ है। तनीषा कि बड़ी बहन अंकिता ने इस बार ग्रेजुएशन किया है तो वही छोटा भाई यश अभी फोर्थ क्लास का स्टूडेंट है । तनीषा की मां ने कहा कि उसकी बेटी पढ़ाई में हमेगा अव्वल रही है। ज्यादा समय इसका पढ़ने में ही बीतता है। और वे चाहती है की उसके बेटी जीवन में आगे कुछ अच्छा करे।